आज संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन था. पर्सनल डेटा संरक्षण बिल 2019 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट आज दोनों सदनों में पेश की जानी थी. लोकसभा में जैव विविधता संशोधन बिल 2021 पेश किया गया. नियम 193 के तहत मंहगाई के मुद्दे और जलवायु परिवर्तन पर आज महत्वपूर्ण चर्चा की जानी थी. राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर भी विचार किया जाना था. राज्यसभा में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पैदा हुए हालातों पर चर्चा शुरू तो हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों ही सदनों में कामकाज नहीं हो सका. और संसद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने संसद में सड़क के गड्ढ़ों की वजह से होने वाले हादसों की जानकारी दी. मंत्रालय का कहना है कि गड्ढ़ों की वजह से, देश में 2019 में 4,775 हादसे हुए, जबकि 2020 में 3,564 सड़क हादसे हुए.
विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही 17 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में जैव विविधता संशोधन बिल 2021 पेश किया गया.
संसद की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. राजयसभा में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चर्चा शुरू ही हुई थी कि विपक्ष का हंगामा फिर शुरू हो गया. उपसभापति ने समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर सदन की कार्यवाही 17 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि प्रधानमंत्री लखीमपुर मामले पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहे हैं. एसआईटी की रिपोर्ट के बावजूद भी अगर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है, तो हमें यही कहना पड़ेगा कि प्रधनमंत्री उन्हें बचा रहे हैं. सभापति ने हमारी अपील नहीं सुनी और अचानक सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि हमने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राज्यसभा में, नियम 267 के तहत नोटिस दिया था. हम वहां हुई घटना पर चर्चा करना चाहते थे. एसआईटी ने साफ कहा कि किसानों की हत्या पूर्व नियोजित थी. यह एक साजिश थी. यह एक हत्या थी.
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने अपडेट की हुई चार्जशीट दाखिल की है. इसकी निगरानी एक रिटायर्ड जज द्वारा की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जांच ठीक से चल रही है. गृह राज्य मंत्री का बेटा इसमें शामिल है और वह खुद साजिशकर्ता था. उसने अपने 13 दोस्तों के साथ मिलकर, किसानों की हत्या की थी. हम इसे संसद के सामने लाना चाहते थे. हमने सभापति से आग्रह भी किया और सुबह नेटिस भी भेजा था.
उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अजय मिश्र ने एक बार किसानों से कहा था कि वह अपना 'सत्याग्रह' तोड़ दें, नहीं तो उन्हें दो मिनट में ऐसा करना आता है. हो सकता है कि मंत्री जी के बेटे ने इसपर अमल कर दिया हो.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच चल रही है. संसद में चर्चा की जाती है. हम विपक्ष से रचनात्मक सुझाव लेना चाहते हैं. हम उन्हें चर्चा के लिए बुलाते हैं, लेकिन वे मना कर देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव में बहुत समय बाकी है. लोकसभा चुनाव के समय हम भी 'खेला' करेंगे, आप भी ऐसा ही करें, लेकिन संसद की कार्यवाही फिलहाल होने दें.
संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने, राज्यसभा से निलंबित किए गए 12 सांसद धरने पर बैठ हैं. विपक्षी सांसद, लखीमपुर खीरी मामले पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
लखीमपुर खीरी कांड पर विपक्ष, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह पूरा मामला सबजुडिस है, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रहा है. राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन सांसदों को अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए. जिस ढंग से उन्होंने हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ व्यवहार किया वह उचित नहीं था.
कल की तरह आज भी विपक्ष संसद में प्रदर्शन कर रहा है. दोनों ही सदनों में हंगामा किया गया. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले पर मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग की, तो उधर राज्यसभा में विपक्ष ने शून्य काल शुरू ही नहीं होने दिया. संसद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे हैं.
लोकसभा में राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले को उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले पर हमें बोलने दिया जाए. राहुल गांधी ने मंत्री के इस्तीफ की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह अपराधी है, इन्हें सरकार से निकाल देना चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए.
विजय दिवस पर दोनों सदनों में वीर सैनिकों को याद किया गया. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है, जबकि संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पेश किए जा रहे हैं