Advertisement

Parliament Winter Session: लखीमपुर खीरी मामले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, संसद की कार्यवाही आज भी रही ठप्प

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 दिसंबर 2021, 4:27 PM IST

Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन रहा. 12 सांसदों के निलंबन मामले और लखीमपुर खीरी मामले पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रहा. आज भी संसद में ठप्प रहा कामकाज.

आज संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन था. पर्सनल डेटा संरक्षण बिल 2019 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट आज दोनों सदनों में पेश की जानी थी. लोकसभा में जैव विविधता संशोधन बिल 2021 पेश किया गया. नियम 193 के तहत मंहगाई के मुद्दे और जलवायु परिवर्तन पर आज महत्वपूर्ण चर्चा की जानी थी.  राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर भी विचार किया जाना था. राज्यसभा में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पैदा हुए हालातों पर चर्चा शुरू तो हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों ही सदनों में कामकाज नहीं हो सका. और संसद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

4:27 PM (3 वर्ष पहले)

2019-20 में गड्ढ़ों की वजह से देशभर में हुए 8,339 सड़क हादसे

Posted by :- Parul Chandra

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने संसद में सड़क के गड्ढ़ों की वजह से होने वाले हादसों की जानकारी दी. मंत्रालय का कहना है कि गड्ढ़ों की वजह से, देश में 2019 में 4,775 हादसे हुए, जबकि 2020 में 3,564 सड़क हादसे हुए.

2:12 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही 17 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में जैव विविधता संशोधन बिल 2021 पेश किया गया

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में जैव विविधता संशोधन बिल 2021 पेश किया गया.

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही खत्म

Posted by :- Parul Chandra

संसद की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. राजयसभा में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चर्चा शुरू ही हुई थी कि विपक्ष का हंगामा फिर शुरू हो गया. उपसभापति ने समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर सदन की कार्यवाही 17 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
12:45 PM (3 वर्ष पहले)

'प्रधानमंत्री मंत्री को बचा रहे हैं'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि प्रधानमंत्री लखीमपुर मामले पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहे हैं. एसआईटी की रिपोर्ट के बावजूद भी अगर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है, तो हमें यही कहना पड़ेगा कि प्रधनमंत्री उन्हें बचा रहे हैं. सभापति ने हमारी अपील नहीं सुनी और अचानक सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. 

 

12:26 PM (3 वर्ष पहले)

'SIT ने साफ कहा कि किसानों की हत्या पूर्व नियोजित थी'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि हमने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राज्यसभा में, नियम 267 के तहत नोटिस दिया था. हम वहां हुई घटना पर चर्चा करना चाहते थे. एसआईटी ने साफ कहा कि किसानों की हत्या पूर्व नियोजित थी. यह एक साजिश थी. यह एक हत्या थी. 

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने अपडेट की हुई चार्जशीट दाखिल की है. इसकी निगरानी एक रिटायर्ड जज द्वारा की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जांच ठीक से चल रही है. गृह राज्य मंत्री का बेटा इसमें शामिल है और वह खुद साजिशकर्ता था. उसने अपने 13 दोस्तों के साथ मिलकर, किसानों की हत्या की थी. हम इसे संसद के सामने लाना चाहते थे. हमने सभापति से आग्रह भी किया और सुबह नेटिस भी भेजा था.

उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अजय मिश्र ने एक बार किसानों से कहा था कि वह अपना 'सत्याग्रह' तोड़ दें, नहीं तो उन्हें दो मिनट में ऐसा करना आता है. हो सकता है कि मंत्री जी के बेटे ने इसपर अमल कर दिया हो.

 

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

'हम उन्हें चर्चा के लिए बुलाते हैं, लेकिन वे मना कर देते हैं'- संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

Posted by :- Parul Chandra

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच चल रही है. संसद में चर्चा की जाती है. हम विपक्ष से रचनात्मक सुझाव लेना चाहते हैं. हम उन्हें चर्चा के लिए बुलाते हैं, लेकिन वे मना कर देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव में बहुत समय बाकी है. लोकसभा चुनाव के समय हम भी 'खेला' करेंगे, आप भी ऐसा ही करें, लेकिन संसद की कार्यवाही फिलहाल होने दें.

 

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का धरना जारी

Posted by :- Parul Chandra

संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने, राज्यसभा से निलंबित किए गए 12 सांसद धरने पर बैठ हैं. विपक्षी सांसद, लखीमपुर खीरी मामले पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

 

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी मामला सबजुडिस है- संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

Posted by :- Parul Chandra

लखीमपुर खीरी कांड पर विपक्ष, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह पूरा मामला सबजुडिस है, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रहा है. राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन सांसदों को अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए. जिस ढंग से उन्होंने हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ व्यवहार किया वह उचित नहीं था.

Advertisement
11:14 AM (3 वर्ष पहले)

आज भी विपक्ष का हंगामा जारी, संसद की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

कल की तरह आज भी विपक्ष संसद में प्रदर्शन कर रहा है. दोनों ही सदनों में हंगामा किया गया. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले पर मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग की, तो उधर राज्यसभा में विपक्ष ने शून्य काल शुरू ही नहीं होने दिया. संसद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे हैं.

11:08 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में राहुल गांधी ने उठाया लखीमपुर खीरी मामला

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले को उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले पर हमें बोलने दिया जाए. राहुल गांधी ने मंत्री के इस्तीफ की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह अपराधी है, इन्हें सरकार से निकाल देना चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए.

 

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

विजय दिवस पर दोनों सदनों में वीर सैनिकों को याद किया गया. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है, जबकि संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पेश किए जा रहे हैं