Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है. तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में बयान दिया. लोकसभा में आज जलवायु परिवर्तन पर नियम 193 के तहत चर्चा जारी रही. केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021 और विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 विचार और पारित किए जाने के लिए सदन की कार्यसूची में शामिल रहा. उधर 'द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) बिल 2021' राज्यसभा से पास हो गया.
लोकसभा में केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021 और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किये गए. आपको बता दें कि हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत के चलते गुरुवार को सदन में कोई हंगामा नहीं हुआ. पूरे दिन विपक्ष ने कोई प्रदर्शन नहीं किया. वहीं लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर भी सवाल उठाए गए. द्रमुक की तरफ से पूछा गया कि संसद में इस पर कोई विधेयक कब पारित होगा?
लंबी चर्चा के बाद लोकसभा में 'दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021' पारित हो गया.
केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021 और विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 पर चर्चा के बाद, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह अपने विचार रख रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही 10 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में पास हुआ 'द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) बिल 2021'.
हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस विपिन रावत और 13 अन्य लोगों की मौत पर विपक्ष ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजिली दी. सांसदों के निलंबन मामले पर आज विपक्ष ने धरना और प्रदर्शन नहीं किया.
राज्यसभा में 'द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) बिल 2021' पर चर्चा की जा रही है, तो वहीं लोकसभा में केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021 और विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 पर चर्चा जारी है.
CBI और ED के प्रमुखों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाने वाला बिल, केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021 और विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा में पेश किया गया.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. नियम 377 के अधीन मामलों को सभा पटल पर रखा जा रहा है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) बिल 2021 पेश किया. यह बिल लोकसभा से पास किया जा चुका है. इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा की जा रही है.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि अगले साल गगनयान से पहले भारत दो मानवरहित मिशन करने जा रहा है. 2023 में गगनयान मिशन को अंजाम दिया जाएगा. यह बाकी दूसरे मिशन से अलग होगा. यह भारत को पूरे विश्व में अलग स्थान देगा. गगनयान के अलावा वीनस मिशन की योजना है. इसके बाद 2022-23 में आदित्य सोलर मिशन की योजना है. कोरोना के चलते चंद्रयान मिशन में भी देरी आई है, यह भी अगले साल के लिए प्रस्तावित है. 2030 तक भारत एक स्पेस स्टेशन भी बना सकता है, जो अपने आप में अनोखा होगा.
अमरोहा से सांसद कुवर दानिश अली के सवाल का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते 2020 औ 2021 में हज नहीं हुआ, लेकिन 2019 में भारत से सबसे ज़्यादा लोग हज पर गए थे. हज यात्रा के लिए कई रिफॉर्म किए गए हैं- जैसे सब्सिडी खत्म करना, बिना महरम के साथ भी अब महिलाएं हज पर जा सकती हैं, पहले बाध्यता थी. हज की प्रक्रिया को 100 प्रतिशत डिजिटल बनाया है, जिससे ट्रांसपेरेंसी आई है. ई टैगिंग, ई मसीहा (जिसमें यात्रियों के स्वास्थ्य और सुविधा का ख्याल रखा जाता है), मोबाइल एप की व्यवस्था की गई है. हज सब्सिडी के खत्म करने के बाद पारदर्शिता आई है.पहले श्रीनगर से हज पर जाने वाले को 1,97,783 रुपए देने होते थे, लेकिन सब्सिडी खत्म करने के बाद 86 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं. सब्सिडी को खत्म करने के बाद भी हज का किराया नहीं बढ़ा है. हज कमेटी पिछले ढाई साल में कांस्टिट्यूट क्यों नहीं हुई, इसपर जवाब दिया गया कि दो साल से हज यात्रा नहीं हुई, इसपर सुप्रीमकोर्ट में पीआईएल डाली गई है, मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौक पर उपसभापति से कहा कि शोक व्यक्त करने के लिए सभी लोगों को 2-2 मिनट का मौक दें. लेकिन उपसभापति ने कहा कि राज्यसभा में सभी ने सामूहिक रूप से शोक व्यक्त किया है, इसके लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं है.
हेलिकॉप्टर क्रैश पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में भी बयान दिया.
राज्यसभा में भी उपसभापति ने हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी और मौन रखा गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू की गई. राज्यसभा में शून्यकाल चल रहा है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में आज विपक्ष विरोध नहीं करेगा. विपक्ष ने आज उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. विपक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन में भी शामिल होगा.
हेलिकॉप्टर क्रैश पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद लोकसभा में सभी दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और मौन रखा गया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर दी गई.
अपने बयान में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू की. घटना में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीरों को आज शाम को दिल्ली लाया जाएगा. मिलिट्री ऑनर के साथ सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजनाथ सिंह ने सभी दिवंगतो को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
हेलिकॉप्टर क्रैश पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में बयान दे रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि वह आज 12 सांसदों के निलंबन मामले पर संसद में धरना प्रदर्शन नहीं करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी संसद में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं.