Advertisement

TMC में धड़ाधड़ हो रही है दूसरे दलों के नेताओं की एंट्री, कीर्ति आजाद, पवन वर्मा और अशोक तंवर हुए शामिल 

कांग्रेस के जाने-माने चेहरों का टीएमसी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, पार्टी की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जनता दल (यू) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए.

कीर्ति आजाद, पवन वर्मा और अशोक तंवर TMC में शामिल कीर्ति आजाद, पवन वर्मा और अशोक तंवर TMC में शामिल
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • कांग्रेस के कई नेता TMC में शामिल हुए
  • ममता बनर्जी ने कहा, अब हरियाणा जाएंगी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज कराने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपनी पार्टी के विस्तार की लगातार कोशिशें कर रही हैं. इसी कोशिश में उन्होंने पिछले कुछ महीनों के दौरान कांग्रेस (Congress) के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया है. 

कांग्रेस के जाने-माने चेहरों को टीएमसी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, पार्टी की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जनता दल (यू) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया.

Advertisement

मजबूत ताकत बनकर उभर रही है टीएमसी-  पवन वर्मा

इंडिया टुडे से बात करते हुए, पवन वर्मा ने कहा- "मेरा मानना ​​​​है कि देश में टीएमसी एक मजबूत ताकत बनकर उभर रही है. साथ ही, यह पार्टी अग्रणी विपक्ष बनने की राह पर है. इसलिए मैंने टीएमसीमें शामिल होने का फैसला किया." जब उनसे पूछा गया कि क्या यह टीएमसी का आधिकारिक बिहार विस्तार है, तो उन्होंने कहा- "बात अगर बिहार के बारे में है, तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि आगे और भी बहुत कुछ होगा."

बीजेपी विभाजन करने वाली राजनीति कर रही है- कीर्ति आजाद

टीएमसी में शामिल होने के बाद, कांग्रेस के पूर्व नेता कीर्ति आजाद ने कहा- "बीजेपी विभाजन करने वाली राजनीति कर रही है. देश को सही दिशा में ले जाने के लिए किसी की जरूरत है. मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के पास वह नेतृत्व है, इसलिए मैंने टीएमसी में शामिल होने का फैसला किया है."

Advertisement

मीडिया से बात करने के बाद, ममता बनर्जी ने कहा- "मैं हरियाणा भी जाना चाहती हूं, यह बंगाल से ज़्यादा दूर नहीं है." उन्होंने इस मौके पर भाषण भी दिया, जिसे उन्होंने "जॉय हरियाणा, जॉय बांग्ला, और जॉय भारत" के साथ खत्म किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement