Advertisement

Pegasus spyware deal: 'साबित हो गया! चौकीदार ही जासूस है', पेगासस सॉफ्टवेयर के खुलासे पर हमलावर कांग्रेस

जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस डील पर न्यूयॉर्क टाइम्स की नई रिपोर्ट के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी औऱ बीजेपी पर करारा हमला करते हुए पूछा है कि क्या पीएमओ इन खुलासों पर कोई जवाब देगा?

Pegasus पर NYT के खुलासे से हंगामा Pegasus पर NYT के खुलासे से हंगामा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • खुफिया सॉफ्टवेयर की डील पर नया खुलासा
  • चुनावी मौसम में मिला विपक्षी दल को मुद्दा
  • पेगासस पर कांग्रेस ने सरकार से दागे सवाल

जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस डील पर न्यूयॉर्क टाइम्स की नई रिपोर्ट ने कड़ाके की ठंड में भी दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. 5 राज्यों में चुनाव से ऐन पहले इस खुलासे ने विपक्षी दलों को सरकार पर हमले करने की वजह दे दी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी औऱ बीजेपी पर करारा हमला करते हुए पूछा है कि क्या पीएमओ इन खुलासों पर कोई जवाब देगा? 

Advertisement

Pegasus डील पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर आक्रामक है. कांग्रेस ने कहा है कि पीएमओ को इस रिपोर्ट पर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, श्रीनिवास बीवी, शक्ति सिंह गोहिल, कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि इस रिपोर्ट से साबित हो गया है कि सरकार ने करदताओं के पैसे से 300 करोड़ रुपये में पत्रकारों और नेताओं की जासूसी करने के लिए पेगासस स्पाईवेयर खरीदा है. 

Pegasus को भारत ने इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा, NYT की रिपोर्ट में दावा 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया है कि जुलाई 2017 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल यात्रा पर गए थे तब 2 अरब डॉलर में भारत ने इजरायल के साथ एक भारी भरकम रक्षा सौदा किया था. इस डील में मिसाइल सिस्टम के अलावा इजरायली कंपनी NSO द्वारा बनाया गया  पेगासस स्पाईवेयर मुख्य आइटम थे. 

Advertisement

मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेगासस डील के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कई बार घेर चुके हैं. राहुल ने आज फिर मोदी सरकार पर तगड़ा हमला करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है. 

राहुल ने ट्वीट किया,"मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था. फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है, ये देशद्रोह है. मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है.

'भारत के प्रधानमंत्री Pegasus खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे'

इस डील के सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला किया. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है और कहा है कि 'साबित हो गया है कि चौकीदार ही जासूस है.'

उन्होंने ट्वीट किया, " डिफेंस डील के रूप में भारत ने 2017 में इजरायल से पेगासस खरीदा: न्यूयॉर्क टाइम्स, इस तरह से साबित हो गया है कि चौकीदार ही जासूस है." श्रीनिवास बीवी ने आगे लिखा, "जब बेरोजगार 'नौकरियों' के लिए दर-दर की ठोकरें और लाठियां खा रहे थे, तब भारत के प्रधानमंत्री Pegasus खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे."

Advertisement

जब बेरोजगार 'नौकरियों' के लिए
दर-दर की ठोकरें और लाठियां खा रहे थे,

तब भारत के प्रधानमंत्री Pegasus
खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे..

Sab Yaad Rakha Jayega ..

— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 29, 2022

 

कार्ति चिदंबरम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय इस पर प्रतिक्रिया देने की जहमत उठाएगा.

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया

PM मोदी को घेरते हुए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है 'नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? यह स्पष्ट करना @PMOIndia का कर्तव्य है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने आज खुलासा किया कि इजरायली एनएसओ कंपनी द्वारा बेचे गए स्पाइवेयर पेगासस को करदाताओं के ₹ 300 करोड़ के भुगतान से सरकार ने खरीदा है. इसका मतलब है कि हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया.' 

न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच रिपोर्ट से सब कुछ साफ

कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पीएम मोदी ने 2017 की अपनी यात्रा के दौरान इज़राइल से पेगासस खरीदा था. यह स्पष्ट है, भारत के दुश्मनों की तरह, मोदी सरकार ने भारतीय पत्रकारों, राजनीतिक नेताओं, सरकारी संस्थानों के प्रमुखों के खिलाफ युद्ध के हथियार का इस्तेमाल किया." 

Advertisement

यूथ कांग्रेस न्यूयॉर्क टाइम्स के इस खुलासे पर आज दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में भी कांग्रेस इस मुद्दे को दोनों सदनों में उठाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement