Advertisement

'ट्रेन पर अडानी का ठप्पा', प्रियंका गांधी के फेसबुक पोस्ट को PIB ने बताया 'भ्रामक'

जिस वीडियो को पीआईबी ने भ्रामक बताया है वो दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पर शेयर किया था वीडियो
  • प्रियंका गांधी के दावे को पीआईबी ने बताया भ्रामक

पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से एक ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट को भ्रामक बताया गया है जिसमें एक वीडियो शेयर किया गया है जिस पर प्राइवेट कंपनी का नाम छपा हुआ है. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि यह सिर्फ एक विज्ञापन है. 

जिस वीडियो के बारे में पीआईबी ने ये जानकारी दी है वो दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Advertisement

वीडियो के साथ सोशल मीडिया पोस्ट में प्रियंका गांधी ने लिखा है, ''जिस भारतीय रेलवे को देश के करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत से बनाया, भाजपा सरकार ने उस पर अपने अरबपति मित्र अडानी का ठप्पा लगवा दिया. कल को धीरे-धीरे रेलवे का एक बड़ा हिस्सा मोदी जी के अरबपति मित्रों को चला जाएगा. देश के किसान, खेती-किसानी को भी आज मोदी जी के अरबपति मित्रों के हाथ में जाने से रोकने की लड़ाई लड़ रहे हैं.''

प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ये वीडियो 14 दिसंबर को पोस्ट किया गया है. प्रियंका गांधी के इस पोस्ट को केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी ने भ्रामक बताया है. PIBFactCheck की तरफ से 16 दिसंबर की दोपहर प्रियंका गांधी की पोस्ट के साथ एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि रेल पर दिख रहा निजी कंपनी का प्रतीक चिन्ह केवल एक विज्ञापन है. 

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV  

इसके अलावा ट्वीट में ये भी बताया गया है कि रेल का वीडियो शेयर कर क्या दावा किया गया है और उसकी सच्चाई क्या है. ये है पीआईबी का ट्वीट-
दावा: फेसबुक पर एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है. 
#PIBFactCheck: यह दावा भ्रामक है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है.

गौरतलब है कि विपक्ष लगातार सरकार पर ये आरोप लगाता रहा है कि सरकारी चीजों को प्राइवेट प्लेयरों के हाथों में दिया जा रहा है. कृषि कानूनों को लेकर चल रहे मौजूदा आंदोलन से भी ऐसी आवाजें सुनाई दे रही हैं. लेकिन इस बार रेलवे से जुड़ा दो दावा प्रियंका गांधी ने किया है, सरकार की तरफ से उसका खंडन किया गया है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement