Advertisement

बिहार को लेकर टिप्पणी पर सियासी उबाल, हंगामे के बाद पीयूष गोयल ने वापस लिया बयान

बिहार को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बैकफुट पर आ गए हैं. अब उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा कि बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था.

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

राज्यसभा में बिहार को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि उनका बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. इससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे बयान वापस लेते हैं.

पीयूष गोयल ने बिहार के बारे में कहा क्या था, आइए आपको बताते हैं. मनोज झा बुधवार को राज्यसभा में बोल रहे थे. इसी दौरान बीच में ही पीयूष गोयल ने कहा था, 'इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें.' मनोज झा ने उनकी इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया और कहा- 'आप मुझ पर टिप्पणी कर लें, लेकिन मेरे राज्य बिहार को लेकर ऐसी टिप्पणी ना करें.'

Advertisement

इसके बाद से पीयूष गोयल के बयान पर हंगामा मच गया. कई नेताओं ने उनकी इस टिप्पणी पर माफी की मांग की. गुरुवार को संसद भवन पर धरना तक दिया गया. राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और उनसे माफी की मांग की गई. ऐसे में पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस लेने का फैसला किया. उन्होंने सदन में कहा, 'मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. इससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं अपना बयान तुरंत वापस लेता हूं.'

 

Delhi | RJD-JD(U) MPs protest in front of Gandhi statue in Parliament over a remark made by Leader of House in Rajya Sabha and Union Minister Piyush Goyal on Bihar; the MPs also demand his apology over the same. pic.twitter.com/qSnDWYpOTU

Advertisement
— ANI (@ANI) December 22, 2022

इससे पहले पीयूष गोयल के बयान को बिहार के अपमान से जोड़ते हुए राज्य के सांसदों ने राजधानी दिल्ली में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, लेफ्ट और शिवसेना सहित कई पार्टियों के सांसदों ने इसमें हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री से माफी की मांग की. 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पीयूष गोयल के बयान पर माफी की मांग की. राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया, 'केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का सदन में यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण, दंभपूर्ण, पूर्वाग्रह और एलिटिज़्म से भरा है. यह भाजपा के राष्ट्रवादी ढोंग की भी पोल खोलता है. इसके लिए केंद्र सरकार और पीयूष गोयल समस्त बिहार से माफी मांगें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement