Advertisement

कांग्रेस का सरकार पर तंज, कहा- पीएम केयर्स फंड पर प्रश्न पूछना "राष्ट्र-विरोधी"

कांंग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सार्वजनिक धन से खरीदे गए वेंटीलेटर विफल हो रहे हैं और अग्रिम भुगतान करोड़ों में किया जा रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी CAG ऑडिट के लिए नहीं कहा है?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (पीटीआई) कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है
  • खबर का हवाले देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने घेरा

पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर का हवाला देते पीएम केयर्स फंड पर सवाल खड़े किए हैं. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम केयर्स फंड पर प्रश्न पूछना "राष्ट्र-विरोधी" है. 

तंज भरे ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा सार्वजनिक धन से खरीदे गए वेंटीलेटर विफल हो रहे हैं और अग्रिम भुगतान करोड़ों में किया जा रहा है. वहीं,सुप्रीम कोर्ट ने भी CAG ऑडिट के लिए नहीं कहा है?

Advertisement

गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े करती रही है. हाल ही में पीएम केयर्स फंड में जमा हुए पैसे को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष  (NDRF) में ट्रांसफर करने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि पीएम केयर्स फंड भी चैरिटी फंड ही है. कोई  भी व्यक्ति या संस्था NDRF में रकम दान कर सकता है. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में PM CARES फंड का बचाव किया था.

पंजाब: BSF ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच पाकिस्तानियों को मार गिराया

बता दें कि कोरोना की मुश्क‍िल घड़ी में आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया था. इस कोष में दान करने के लिए देश-विदेश में रह रहे भारतीयों से अपील की गई. ये कोष प्राकृत‍िक आपदा या किसी अन्य संकट की स्थि‍त‍ि के दौरान प्रभावित लोगों की आर्थ‍िक मदद के लिए बनाया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement