Advertisement

'बिहार में बीजेपी के उत्थान में उनका अहम योगदान', PM ने सुशील मोदी के निधन पर जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया है. उन्हें दिल्ली के एम्स में सोमवार देर रात अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बीजेपी नेता समेत तमाम विपक्षी नेता भी उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पीएम मोदी ने बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. 

सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने इस तस्वीर को साझा किया है. (photo source @narendramodi) सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने इस तस्वीर को साझा किया है. (photo source @narendramodi)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता के निधन की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर दी. साथ ही दुख भी जताया. उन्होंने लिखा कि 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.' सुशील मोदी ने के निधन के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और विपक्षी दल के नेता दुख जता रहे हैं. 

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, सुशील कुमार मोदी का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. सौम्य स्वभाव, कुशल प्रशासक के रूप में  योगदान तथा सार्वजनिक जीवन में शुचिता उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में परिलक्षित होते थे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री, संसद सदस्य और राज्य की विधायिका के दोनों सदनों के सदस्य के रूप में सुशील कुमार मोदी ने उच्च आदर्शों को निभाया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.

PM ने दी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए उन्होंने श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने उन्हें याद करते हुए  एक्स पर लिखा, पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है.

Advertisement

'बिहार में BJP को दिलाई सफलता'

पीएम ने आगे लिखा, 'बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!'.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेडीमेड कपड़े का बिजनेस छोड़ सियासत में ली एंट्री, कैसे बिहार में BJP का सबसे बड़ा चेहरा बन गए सुशील मोदी

भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी जी का निधन बहुत ही दु:खद है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं. यह उनके जाने का समय नहीं था. मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि!

लालू ने सुशील मोदी को किया याद

वहीं, सुशील मोदी के निधन पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने संघर्ष के दिनों को  याद किया है. लालू ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सन 74 छात्र आंदोलन के छात्र नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर कहा कि हमने एक संघर्ष और आंदोलन का साथी को  खो दिया है. इनकी कमी हमेशा महसूस करूंगा. 

लालू ने कहा कि सन 74 के आंदोलन में हम दोनों साथ  में संघर्ष और आंदोलन करके अपनी पहचान बनाए थे साथ ही हमारे साथ छात्र आंदोलन में हमारी टीम के सदस्य थे. देश ने एक प्रखर वक्ता और संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाने वाला नेता खो दिया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के दुखद निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैंं दिवंगत आत्मा को शांति मिले.


 

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP की 'वन मैन आर्मी' थे सुशील मोदी, लालू के संघर्ष के साथी, फिर बने सियासी विरोधी

CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा के कद्दावर नेता के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए लिखा, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने देश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. उनका संघर्ष कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.

तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि

आरजेडी नेता ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं. ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे.

Advertisement

नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को किया याद

बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी को याद करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement