Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड जैसी चुनौतियों से मिला सबक, आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुदेव शास्त्रीजी महाराज के जीवन पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया बेहद छोटी हो गई है. अब एक देश दूसरे देशों की घटनाओं से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता. हमें भी रूस और यूक्रेन युद्ध से सबक मिला है. आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST
  • पीएम ने की वोकल फॉर लोकल की अपील
  • भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना वायरस जैसी चुनौतियां देश को आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को और अधिक मजबूती देती हैं. वर्तमान में आत्मनिर्भर होना जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा दें.

बता दें कि पीएम मोदी स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठान (SGVP) के गुरुदेव शास्त्रीजी महाराज के जीवन पर लिखी पुस्तक 'श्री धर्मजीवन गाथा' के 6 खंडों के विमोचन पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का नारा शास्त्रीजी महाराज के 'सर्वजन हिताय (सबका कल्याण)' के आह्वान से प्रेरित था. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हर कोई नई चुनौतियों का सामना कर रहा है. हमने कोरोना वायरस का अनुभव किया और अब यूक्रेन-रूस युद्ध का अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कब और क्या होगा. यह हमें कैसे प्रभावित करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया इतनी छोटी हो गई है कि एक देश दूसरे देशों की घटनाओं से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता. उन्होंने इस दौरान वोकल फॉर लोकल का नारा देते हुए कहा कि स्थानीय चीजों को बढ़ावा दें. इससे इससे रोजगार पैदा होगा और देश मजबूत होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement