Advertisement

PM मोदी ने जनता से मांगा सांसदों का फीडबैक, पूछा- पॉपुलर नेता, क्या ये आम चुनावों के लिए टिकटों का सर्वे है?

प्रधानमंत्री मोदी की ने नमो ऐप पर 'जन-मन सर्वे' की शुरुआत की है. उनके इस पहल को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसदों की कामकाज की समीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर जन-मन सर्वे की शुरुआत की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर जन-मन सर्वे की शुरुआत की है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

अगले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप (Namo App) पर जन-मन सर्वे (Jan-Man Survey) शुरू किया है. इस सर्वेक्षण में पीएम मोदी ने जनता से भारत की विकासात्मक यात्रा पर अपनी राय देने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने सांसदों के कामकाज के बारे में फीडबैक भी मांगा है और उनसे क्षेत्र के लोकप्रिय लोकल लीडर्स के बारे में भी जानकारी देने की अपील की है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसदों की कामकाज की समीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. राजनीतिक पंडित पीएम मोदी द्वारा नमो ऐप पर लोगों से लोकप्रिय स्थानीय नेताओं के बारे में जानकारी मांगे जाने की पहल को 2024 के लिए जिताऊ प्रत्याशी की खोज के रूप में देख रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी नमो ऐप के जरिए अपनी योजनाओं से लेकर अपने कार्यक्रमों तक के बारे में जनता से सुझाव मांगते रहते हैं.  

— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2023

पीएम मोदी ने एक्स पद एक पोस्ट के जरिए 'जन-मन सर्वे' के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'भारत की विकासात्मक यात्रा पर आपकी कोई राय है? कौन सी योजनाएं और परियोजनाएं आपको सबसे अधिक उत्साहित करती हैं? अपने स्थानीय सांसद के बारे में कोई फीडबैक देना चाहते हैं? आपके क्षेत्र में लोकप्रिय नेता कौन हैं इस बारे में कोई सुझाव है? तो फिर NaMo ऐप पर #JaManSurvey बिल्कुल आपके लिए है. इसमें हिस्सा लीजिए'.

Advertisement

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं, आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का लक्ष्य हमारी सरकार को उखाड़ फेंकना है, जबकि हमारा लक्ष्य देश का भविष्य उज्ज्वल बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दल एक तरह से संसद में सुरक्षा उल्लंघन का समर्थन कर रहे हैं, यह संसद की सुरक्षा उल्लंघन जितना ही खतरनाक है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को एकजुट होकर संसद की सुरक्षा में हुए उल्लंघन की निंदा करनी चाहिए.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के इसी आचरण से यह सुनिश्चित होगा कि 2024 के आम चुनावों में उसकी संख्या कम हो जाएगी और बीजेपी की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में हार से विपक्ष बौखलाया हुआ है और हताशा में संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है. बता दें कि संसद सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है. दोनों सदनों में संसदीय आचरण के उल्लंघन के आरोप में अब तक 141 विपक्षी सांसद निलंबित हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement