Advertisement

'PM मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए', Prime Minister की जाति को लेकर राहुल गांधी का निशाना

राहुल गांधी ने कहा,'लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. मोदीजी OBC में पैदा नहीं हुए थे. वे तेली समाज से आते हैं. बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को OBC बनाया था. यानी मोदी OBC पैदा नहीं हुए, वे जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. वे दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि वह OBC में पैदा हुए थे.'

Rahul Gandhi (File Photo) Rahul Gandhi (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बड़ा हमला बोला है. ओडिशा में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी OBC जाति में पैदा नहीं हुए थे, वह तो जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. लेकिन बीजेपी लोगों को यह बोलकर बेवकूफ बनाती है कि प्रधानमंत्री ओबीसी जाति में पैदा हुए थे.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा,'लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. मोदीजी OBC में पैदा नहीं हुए थे. वे तेली समाज से आते हैं. बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को OBC बनाया था. यानी मोदी OBC पैदा नहीं हुए, वे जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. वे दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि वह OBC में पैदा हुए थे.' 

'रोज पहनते हैं नई ड्रेस'

राहुल गांधी ने आगे कहा,'मुझे पता है कि वो (PM मोदी) OBC नहीं हैं, क्योंकि वो किसी OBC को गले नहीं लगाते हैं. वे जाति जनगणना नहीं करवाएंगे, क्योंकि ये OBC है ही नहीं. करोड़ों का सूट पहनते हैं और खुद को गरीब और फकीर कहते हैं. सुबह नई ड्रेस, शाम को नई ड्रेस और रोज नई-नई ड्रेस पहनते हैं और खुद को OBC बोलते हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने स्वीकारा कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' का निमंत्रण, राहुल के साथ रायबरेली या अमेठी में करेंगे पदयात्रा

'सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं'

मुझे बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैं इसलिए जानता हूं, क्योंकि वह किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते. वह किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते. वह सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं. इसलिए वह पूरी जिंदगी में जाति आधारित सर्वे नहीं करने देंगे. जाति जनगणना का काम कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करके दिखाएंगे. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा: यूपी में एंट्री लेते ही INDIA गुट को एक बड़े झटके की आशंका

तेलंगाना में भी उठाया था यही मुद्दा

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो वे तेलंगाना में जाति जनगणना कराएंगे. राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस की चल रही 'विजयभेरी' यात्रा के दौरान भूपालपल्ली से पेद्दापल्ली के रास्ते में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया था. राहुल गांधी ने कहा था कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना का है. उन्होंने इसे 'एक्स-रे' बताते हुए कहा था कि ये दलितों, आदिवासियों और ओबीसी की स्थिति पर प्रकाश डालेगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement