
G20 के सफल आयोजन के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दफ्तर पहुंचेंगे. यहां जेपी नड्डा की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे. जी-20 की सफलता के बाद से पीएम मोदी को देश और दुनियाभर से बधाई मिल रही है.
450 पुलिसकर्मियों के साथ डिनर करेंगे पीएम मोदी
इतना ही नहीं पीएम मोदी इस हफ्ते जी-20 में बेहतरीन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ डिनर भी करेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के करीब 450 जवानों के साथ पीएम मोदी डिनर कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले से उन पुलिसकर्मियों के नाम मांगे है, जिन्होंने जी 20 मे बेहतरीन ड्यूटी दी है. हालांकि, अभी तारीख तय नहीं हुई है. लेकिन इसी हफ्ते पीएम मोदी संजय अरोड़ा और बाकी पुलिसकर्मियों के साथ डिनर करते उन्हें बधाई दे सकते हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय की टीम से मुलाकात कर जी-20 में उनकी मेहनत और परिश्रम को लेकर तारीफ की थी और सफल आयोजन पर बधाई दी थी. पीएम मोदी मंगलवार को अचानक सुषमा स्वराज भवन में स्थित G20 सचिवालय पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर बात की थी और उनके अनुभवों को जाना था. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे.
भारत की अध्यक्षता में जी-20 का सफल आयोजन
भारत की अध्यक्षता में जी-20 का नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को सफल आयोजन हुआ है. इस समिट में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, सऊदी अरब, अर्जेंटीना समेत दुनिया के तमाम शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. जी-20 में नई दिल्ली घोषणा पत्र पर भी आम सहमति बनी है. इसे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया जा रहा है. जी-20 समिट की सफलता के लिए पीएम मोदी को दुनियाभर से बधाई मिल रही है.