Advertisement

सत्ता में मोदी के 19 साल, BJP ने नेहरू से लेकर क्लिंटन तक से की तुलना, बधाईयों का तांता

भारतीय जनता पार्टी की ओर से ट्विटर पर कई तरह के आंकड़े जारी किए गए, जिनमें देश में किसी पद पर रहने वाले नेताओं से तुलना की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • पीएम नरेंद्र मोदी के नाम नया कीर्तिमान
  • लगातार 19 साल से सत्ता पर काबिज
  • पहले गुजरात के सीएम और अब देश के पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इतिहास रचा है. किसी भी सरकार के प्रमुख रहते हुए आज नरेंद्र मोदी को 19 साल पूरे हो गए हैं. करीब 14 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री और अब 6 साल से देश के प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी विराजमान हैं. इस मौके पर आज भारतीय जनता पार्टी लगातार जश्न मना रही है और हर ओर से पीएम मोदी को बधाइयां मिल रही हैं. 

नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था और 22 मई 2014 तक इस पद पर रहे थे. उसके बाद 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और तब से अबतक पीएम पद पर हैं. 

बीजेपी ने जारी किए आंकड़े
भारतीय जनता पार्टी की ओर से ट्विटर पर कई तरह के आंकड़े जारी किए गए, जिनमें देश में किसी पद पर रहने वाले नेताओं से तुलना की गई. साथ ही दुनिया में भी किसी पद पर रहे नेता के आंकड़ों को दिखाया गया. बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें देश के सभी नेताओं की तुलना की गई.

Advertisement

This is how PM Shri @narendramodi stands out among the world leaders who have served extended tenures as heads of an elected government. #20thYearOfNaMo pic.twitter.com/miNMfO9DYy

— BJP (@BJP4India) October 7, 2020


इसमें बताया गया कि नरेंद्र मोदी 4607 दिन तक बतौर मुख्यमंत्री काम करते रहे. साथ ही 2334 दिन बतौर प्रधानमंत्री हो गए हैं. यानी कुल 6941 दिन से पीएम मोदी किसी पद पर मौजूद हैं. नरेंद्र मोदी के बाद जवाहर लाल नेहरू का नंबर है जो कि 6130 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. 

सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी नेताओं से भी पीएम मोदी की तुलना की गई है. इनमें बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा जैसी हस्तियों का नाम शामिल किया गया है. जो लगातार या अलग-अलग वर्षों में किसी पद पर रहे हैं. 

 

Shri @narendramodi has become India's longest-serving head of elected governments among all Prime Ministers. #20thYearOfNaMo pic.twitter.com/ud55FTYIxV

Advertisement
— BJP (@BJP4India) October 7, 2020


बीजेपी नेताओं ने दी बधाइयां
पीएम मोदी की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता लगातार बधाई दे रहे हैं. अमित शाह ने लिखा कि 07 अक्टूबर देश के इतिहास में एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है. 2001 में आज ही के दिन नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उस दिन से शुरू हुआ बिना रुके, बिना आराम किए हर दिन देशहित और जनसेवा में समर्पित एक ऐसा सफर जिसने नित नए आयाम स्थापित किए.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी जी ने प्रदेश में विकास की क्रांति लाए और अब प्रधानमंत्री के रूप में विभिन्न ऐतिहासिक योजनाओं व कार्यों से करोड़ों गरीब, किसान, महिला व समाज के वंचित वर्ग को सशक्त कर उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं. 

वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मौके पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि स्वयं से पहले देश की सोचना, ईमानदारी से कार्य करना, जनकल्याण में लगे रहना, कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठता से चुनौती से जूझना तथा देश न झुकने देने की सोच से पिछले बीस वर्षों से देश की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement