Advertisement

आज से वाराणसी में 30 घंटे के प्रवास पर रहेंगे PM मोदी, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वाराणसी पहुंचे रहे हैं. वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री काशी में 30 घंटे के प्रवास पर रहेंगे. विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने के साथ वे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे.

PM मोदी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे. PM मोदी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे.
कुमार अभिषेक
  • वाराणसी,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • 13-14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे PM
  • 339 करोड़ की लागत से बने धाम के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन
  • 8 मार्च, 2019 को PM ने रखी थी परियोजना की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं. पीएम मोदी 13 और 14 दिसम्बर को काशी में होंगे. यहां वे 30 घंटे के प्रवास पर होंगे. 13 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनन्दी बेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करेंगे.
 
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एयरपोर्ट से संपूर्णानंद मैदान तक हेलिकॉप्टर से आएंगे. जहां से बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए रवाना होंगे. बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी खिड़किया घाट जाएंगे.  वहां से क्रूज में सवार होकर 1.30 बजे घाट के रास्ते कॉरिडोर में प्रवेश करेंगे.

Advertisement
यह परियोजना अब लगभग 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैली हुई है.


बाबा के दर्शन के बाद 1:50 बजे विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. शाम को रो-रो बोट से गंगा आरती में शामिल होंगे. लगभग 5:.30 बजे सभी नेता गंगा आरती में शामिल होंगे. आरती के बाद प्रधानमंत्री वापस बरेका जाएंगे. 

14 दिसंबर को होगा मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन

14 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे भाजपा संगठन के काशी वाराणसी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) औपचारिक बैठक करेंगे. बरेका प्रशासनिक भवन में 10:00 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन किया जाएगा. यह सम्मेलन चार घंटे तक चलेगा. इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे.

Advertisement
नए भवनों के निर्माण से तीर्थयात्रियों और भक्तों को अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी.


लगभग 2:30 बजे सम्मेलन से निकलने के बाद प्रधानमंत्री तीन बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे. स्वर्वेद मंदिर पर डेढ़ घंटे तक पीएम का कार्यक्रम रहेगा. यहां अनुयायियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि स्वर्वेद मंदिर में 98वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम है. स्वर्वेद मंदिर उमरहां से लगभग साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली रवाना होंगे.

धाम बन जाएगा यह मंदिर
काशीविश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि 1000 साल बाद यह मंदिर एक धाम में परिवर्तित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 1000 साल पहले मां गंगा जो चाहती थीं, वह इच्छा अब पूरी हो रही है. योगी ने कहा कि मां गंगा मणिकर्णिका में फंसना नहीं चाहती थीं.

गौरवपूर्ण दिन
CM ने ट्वीट में कहा, ''कल का दिन भारतीय संस्कृति के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण होगा. विश्व की पुरातन नगरी, आध्यात्मिक ऊर्जा के अक्षय स्रोत, बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से पावन हुई मोक्षदायिनी काशी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री  @narendramodi जी कल श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण करेंगे'''

कल का दिन भारतीय संस्कृति के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण होगा।

विश्व की पुरातन नगरी, आध्यात्मिक ऊर्जा के अक्षय स्रोत, बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से पावन हुई मोक्षदायिनी काशी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण करेंगे। pic.twitter.com/V943d24CkT

Advertisement
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 12, 2021

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 12, 2021

 
 
PM पर बाबा का आशीर्वाद
 
वाराणसी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, यह खुशी का विषय है कि काशी धाम का श्री गणेश होने वाला है. यह जगह बढ़कर 500000 वर्ग मीटर हो गई है. बहुतसी मूर्तियां जो लुप्त हो गई थीं, वह भी परियोजना के दौरान वापस आ गई हैं. बाबा का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है और रहेगा. मैंने भी बाबा के दर्शन किए हैं, आंतरिक शक्ति मिलती है. मैं यह ताकत समाज कल्याण में लगाऊंगा. सारे देश को पीएम ने विकसित बनाने का काम किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement