Advertisement

'कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन...', पूर्वोत्तर में जीत के बाद PM के संबोधन की बड़ी बातें

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों का जनादेश आ देश गया है. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली है. जबकि मेघालय में भी पार्टी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. इस नतीजों से गदगद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश कर रहे हैं, जबकि जहां मौका मिलता है कमल खिलता ही जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

पूर्वोत्तर के दो राज्यों में त्रिपुरा और नगालैंड में शानदार चुनावी सफलता और मेघालय में भी लगभग सरकार बनाने की स्थिति में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और वहां की जनता का धन्यवाद किया. दिल्ली में गुरुवार देर शाम बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि वे त्रिपुरा मेघालय, नगालैंड के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहते हैं. 

Advertisement

पीएम ने कहा कि दिल्ली में या हमारे अन्य इलाकों में बीजेपी का काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना नॉर्थ ईस्ट में है. इसलिए यहां के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. इन चुनाव परिणाम में दुनिया के लिए कई संदेश हैं. आज के नतीजे ये दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर आस्था है.

कांग्रेस के दिल में भारत जोड़ने की भावना नहीं

बधाई संदेश के बाद पीएम मोदी ने देश की विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दिल में भारत जोड़ने की भावना नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर से जगजाहिर कर दिया. कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे उतना मायने नहीं रखते. जब दिल में ही भारत को जोड़ने की भावना ना हो तो ऐसे ही बोल निकलते हैं. ये इन राज्यों के लोगों का अपमान है. जनमत का अपमान है. इस मानसिकता ने देश का बहुत नुकसान किया है. जब गरीब के लिए शौचालय बनाए थे, कांग्रेस ने उसे भी छोटा काम बताया.

Advertisement

कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश रखते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश कर रहे हैं, जबकि जहां मौका मिलता है कमल खिलता ही जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने हाल की राजनीतिक घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बेईमान लोग कहते हैं मर जा मोदी. देश कह रहा है मत जा मोदी. 

वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं. वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं. ये कट्टर लोग कहते हैं- मर जा मोदी. मर जा मोदी. देश कह रहा है मत जा मोदी. 

नॉर्थ ईस्ट न दिल से दूर है और न दिल्ली से दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से पूर्वोत्तर की कथित दूरी के बारे में कहा कि नॉर्थ ईस्ट न दिल से दूर है और न दिल्ली से दूर. ये युग परिवर्तन का समय है. यह नया इतिहास रचने का समय है. पूर्वोत्तर के लोगों की अब उपेक्षा नहीं की जा सकती है. अब नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को भी उतना ही महत्व मिलता है. हम आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहे हैं. नॉर्थईस्ट देख रहे हैं. हमारे विजय अभियान का रहस्य त्रिवेणी में छुपा है. इसकी पहली शक्ति हैं- भाजपा सरकारों के कार्य, दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति. तीसरी शक्ति है- भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव. 

Advertisement

हमारा काम, कार्यकर्ताओं का सेवाभाव ही हमारी ताकत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब के विकास में भरोसा करते हैं कोई भेदभाव नहीं होता है. हमने विकास का नया मॉडल देश को दिया है. हम देश हित को सर्वोपरि रखते हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो दूरद्रष्टा होते थे वो आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचते थे और अब पॉलिटीशियन सोचते हैं उनकी तस्वीर छपेगी या नहीं. 

केरल में गठबंधन की सरकार बनेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और सीपीएम पर हमला करते हुए कहा कि ये दोनों साथ मिलकर केरल को लूट रहे हैं. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी पूर्वोत्तर की तरह केरल में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. नॉर्थ ईस्ट की विजय ने बाकी देश के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी है. जनता बार बार भाजपा पर भरोसा जता रही है. हमें सभी को साथ लेकर चलना है.

ऐसा रहा जनादेश

तीनों राज्यों के नतीजों की बात करें तो त्रिपुरा में बीजेपी को 33, लेफ्ट-कांग्रेस को 14, टीएमपी को 13 सीटें मिली हैं. नगालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन को 37 सीटें मिली हैं, यानी कि पूर्ण बहुमत. वहीं यहां कांग्रेस इस बार अपना खाता खोलने में विफल रही है. एनपीएफ को मात्र 2 सीटें मिली हैं और अन्य के खाते में 21 सीटें गई हैं. मेघालय की बात करें तो यहां पर त्रिशंकु विधानसभा बनी है. एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बन उभरी है, उसके खाते में 26 सीटें गई हैं, वहीं बीजेपी 3 सीट जीतने में कामयाब रही है. कांग्रेस को पांच सीटों से संतुष्ट करना पड़ा है और अन्य को 25 सीटें मिली हैं. लेकिन यहां एनपीपी बीजेपी के सहयोग से सरकार बना सकती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement