Advertisement

स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिए ये तीन बड़े संदेश

बीजेपी की स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को तीन बड़े सियासी संदेश दिए हैं. मोदी ने कार्यकर्ताओं से सत्ता के साथ नम्र व्यवहार रखने की अपील की तो विपक्ष की नैरेटिव को तोड़ने के लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का टॉस्क दिया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए 25 साल का टारगेट तय करने का लक्ष्य दिया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के 25 साल का लक्ष्य दिया
  • पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की
  • कार्यकर्ताओं के दम पर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है और कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है. साथ ही पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को तीन बड़े सियासी संदेश दिए हैं. मोदी ने कार्यकर्ताओं से सत्ता के साथ नम्र व्यवहार रखने की अपील की तो विपक्ष की नैरेटिव को तोड़ने के लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का टॉस्क दिया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए 25 साल का टारगेट तय करने का लक्ष्य दिया है. 

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओं से नम्र रहने की अपील
पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से नम्र व्यवहार रखने अपील की है. पीएम ने कहा, जब किसी वृक्ष में फल आता है तो वह वृक्ष झुक जाता है. ऐसे ही हमारे सत्ता संभालते ही हमें सरल होना और नम्र होना चाहिए. इस संकल्पों के साथ कुछ नया कर सकते हैं.' पीएम मोदी ने एक तरह पार्टी कार्यकर्ताओं के अपने व्यवहार को सरल और नम्र रखने का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या है, जो जमीन पर रहकर काम करते हैं, लेकिन फ्रंट पर नहीं दिखते हैं. इन्हीं कार्यकर्ताओं की वजह से बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि कोरोना ने बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया था, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपना सुख दुख भूलकर देश की सेवा में लगे रहे. बीजेपी में सेवा करने का ही संकल्प लिया है.

Advertisement

पीएम ने कहा कि बीजेपी का मतलब देशहित है, बीजेपी का मतलब योग्यता को अवसर देना है, बीजेपी का मतलब वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति है. बीजेपी का मतलब सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है. जनता की सेवा ही हमारी संकल्प है. मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य ये है कि बीजेपी अगर चुनाव जीते तो उसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है. हम सरकार में रहें या न रहें, लेकिन हम जनता से जुड़े रहते हैं. यही कार्यकर्ता भाजपा को ताकत देते हैं, जनता के बीच काम करते हुए संगठन की शक्ति को और बढ़ाते हैं. अपने जीवन, आचरण, प्रयासों से वो जनता का दिल जीतने का काम अविरल करते रहते हैं. कार्यकर्ताओं के प्रयासों से आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. 

विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने का संदेश
पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को विपक्ष के नैरिटेव को तोड़ने के लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, चाहे वह नागरिकता कानून हो या कृषि कानून या फिर लेबर लॉ हो. बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समझना होगा कि इसके पीछे सोची समझी राजनीति है. इसका मकसद है देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना. इसके लिए भ्रम और झूठ फैलाया जाता है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी कहा जाता है संविधान बदल दिया जाएगा, आरक्षण छीन लिया जाएगा, नागरिकता छीन ली जाएगी, किसान की जमीन छीन ली जाएगी. इसे संगठनों द्वारा फैलाया जाता है, हमें बहुत चौकन्ना रहकर देशवासियों के बीच जाते रहना होगा और उन्हें समझाना होगा. हमारी सरकार के खिलाफ जो भ्रम फैलाने वाले लोग हैं ये वह लोग हैं जो अपनी पराजय स्वीकार नहीं कर पाने की वजह से डरते हैं. कुछ ऐसे हैं जिनकी भाजपा से जन्मजात दुश्मनी है. ऐसे में भाजपा के हर कार्यकर्ता को सजग रहना होगा और लोगों के बीच जाकर उन्हें जाकरूक करना होगा. 

कार्यकर्ताओं को 25 साल का लक्ष्य दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अगले 25 साल के टारगेट तय करने का लक्ष्य दिया है. पीएम ने कहा कि हम देश की आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहे हैं. आजादी के इस अमृत महोत्सव में हर नागरिक को शामिल होना चाहिए. इस तरह से पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अगले 25 साल के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अगले 25 साल के लिए कार्यकर्ता अपने व्यक्तिगत और पार्टी दोनों के लिए लक्ष्य तय करें और उसे कैसे पूरा करना है उसकी रूपरेखा तैयार करें. पीएम मोदी ने कहा कि देश का कण कण पवित्र है, उनकी सेवा हमारी सेवा है. राष्ट्र सेवा का माध्यम है और पद एक दायित्य हो. इस तरह से पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के 25 साल का टारेगट देकर आजादी के 100 साल पूरे होने का लक्ष्य अभी से तय कर दिया है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement