Advertisement

Dream Cabinet: मोदी 3.0 कैबिनेट से पहले जानें पब्लिक के हिसाब से कैसी होनी चाहिए नई कैबिनेट?

पीएम किस मंत्री को किस मंत्रालय का प्रभार सौंपेंगे ये तो कुछ देर में साफ हो जाएगा लेकिन उससे पहले आजतक डिजिटल आपके लिए लेकर आया है अपनी रीडर्स द्वारा तैयार की गई पीएम मोदी की ड्रीम कैबिनेट.

तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ (फोटोः एपी) तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ (फोटोः एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. उनके साथ कैबिनेट में उनके 30 और सहयोगियों ने शपथ ली. पीएम किस मंत्री को किस मंत्रालय का प्रभार सौंपेंगे ये तो कुछ देर में साफ हो जाएगा लेकिन उससे पहले आजतक डिजिटल आपके लिए लेकर आया है अपनी रीडर्स द्वारा तैयार की गई पीएम मोदी की ड्रीम कैबिनेट.

Advertisement

अपनी विशेष प्रस्तुति ड्रीम कैबिनेट के जरिए हमने रीडर से अहम मंत्रालयों के लिए उनकी च्वाइस पूछी थी. जिन रीडर्स की च्वाइस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की च्वाइस से मेल खाएगी उनमें से लकी विनर्स को आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे. ड्रीम कैबिनेट में लोगों ने किस उत्साह से भाग लिया इसका अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि महज चार दिन में इसके लिए 65 हजार से ज्यादा प्रविष्टियां आईं.

यह भी पढ़िएः Dream Cabinet रीडर्स चॉइस में इन दो मंत्री पदों के लिए निकले सबसे चौंकाने वाले नाम

जनता ने जो ड्रीम कैबिनेट चुनी वो तकरीबन वैसी ही थी जैसी पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में एक्शन मोड में थी. गृहमंत्री पद के लिए 80 फीसदी लोगों ने अमित शाह के नाम पर मुहर लगाई. रक्षामंत्री पद के लिए राजनाथ सिंह को 71 फीसदी वोट मिले जबकि विदेश मंत्री के रूप में एस. जयशंकर को  75 फीसदी वोटरों ने नामित किया.

Advertisement

बात वित्त मंत्रालय की करें तो बहुमत निर्मला सीतारमण को ही दोबारा वित्त मंत्री देखना चाहता  है, हालांकि उन्हें वोट 46 फीसदी ही मिले और इस पद के लिए पीयूष गोयल ने उन्हें टक्कर दी. रेलमंत्री के रूप में 32 फीसदी लोगों ने अश्विनी वैष्णव को चुना.

सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन नए शिक्षामंत्री के नाम को लेकर हुआ. धर्मेंद्र प्रधान को इस चुनाव में 15 फीसदी वोट मिले लेकिन इतने वोट लेकर भी वो पहली च्वाइस रहे क्योंकि शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर को भी बहुत से रीडर इस पद पर देखना चाहते थे.

एक और दिलचस्प ट्रेंड ये देखने को मिला कि महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में लोग मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को देखना चाहते थे. ऐसे 29 फीसदी लोग रहे जिन्होंने इस पद के लिए निर्मला का नाम आगे किया. सड़क परिवहन मंत्री के रूप में नितिन गडकरी, 72 फीसदी वोट लेकर निर्विवाद रहे. जबकि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को चुना गया. ठाकुर को 42 फीसदी वोट मिले. खास बात ये है कि अनुराग ठाकुर पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल ही नहीं हैं. जाहिर है ऐसे में अनुराग के ये समर्थक निराश होंगे.

यह भी पढ़ेंः Dream Cabinet: गृह, रक्षा, वित्त, विदेश... सबसे अहम मंत्रालयों के लिए कौन हैं पब्लिक के सबसे फेवरेट मंत्री?

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मनसुख मंडाविया 14 फीसदी वोट लेकर पहले नंबर पर रहे जबकि दिलचस्प रूप से लोगों ने नए कृषि मंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को चुना. शिवराज को इस मंत्रालय के लिए 15 फीसदी वोट मिले. खास बात ये है कि इस पद पर दूसरी च्वाइस हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement