Advertisement

रघुवंश को श्रद्धांजलि देकर PM मोदी ने लालू पर कसा तंज, कहा- जहां थे वहां रहना दूभर हो गया

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि पिछले दो तीन दिनों से वह चर्चा में थे. उन्होंने कहा कि उनके भीतर एक मंथन चल रहा था, वे जिन आदर्शों को लेकर चले थे उसके साथ चलना अब उनके लिए मुमकिन नहीं रह गया था, उनका मन जद्दोजहद में था.

रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-पीटीआई) रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर व्यक्त किया शोक
  • कार्यकर्ता था, तब से परिचितः पीएम मोदी
  • गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ और गिरिराज ने भी जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का समाचार दुखद है. जमीन‌ से जुड़े और ग्रामीण भारत की असाधारण समझ रखने वाले रघुवंश बाबू का कद बहुत ऊंचा था.

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने संतों जैसे सादा जीवन से उन्होंने सार्वजनिक जीवन को विशेष गरिमा प्रदान की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे. मैं उन्हें नमन करता हूं.

Advertisement

पीएम मोदी ने रघुवंश बाबू को याद करते हुए कहा कि उनके निधन से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और गरीबी को समझने वाले व्यक्ति थे. पीएम ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन बिहार के लिए संघर्ष में बिताया. वे जिस विचारधारा में पले बढ़े जीवन भर उसके जीने का प्रयास किया.

पीएम ने कहा कि जब वे बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे, उसी समय से उनका रघुवंश बाबू से परिचय रहा. अनेक टीवी डिबेट में काफी वाद विवाद रहा. पीएम ने कहा कि जब रघुवंश प्रसाद यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे तब बतौर गुजरात के सीएम वे उनसे मिलते रहते थे. 

पीएम ने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से वह चर्चा में थे. उन्होंने कहा कि उनके भीतर एक मंथन चल रहा था, वे जिन आदर्शों को लेकर चले थे उसके साथ चलना अब उनके लिए मुमकिन नहीं रह गया था, उनका मन जद्दोजहद में था. तीन चार दिन पहले उन्होंने चिट्ठी लिखकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया था.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने कुछ अपने विचार सीएम नीतीश कुमार को लिखे थे. वे सीएम नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि इन विचारों पर मिलकर काम किया जाए.

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गिरिराज सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश बाबू के निधन की सूचना से अत्यंत दुख हुआ. उनका पूरा जीवन लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के विचारों के प्रति समर्पित रहा. गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण हमेशा याद किया जाएगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के उन क़द्दावर नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया.

गिरिराज सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को बिहार की राजनीति और समाज के लिए बड़ा शून्य बताया है.

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर रघुवंश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे बिहार के सार्वजनिक जीवन के लिए बड़ी क्षति बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement