Advertisement

फ्रांस कार्टून विवाद के बीच मोदी बोले-कुछ लोग आतंक के समर्थन में खुलकर आ गए हैं

पीएम मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति इसका बड़ा उदाहरण है. देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • केवड़िया,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • केवड़िया में एकता दिवस पर पीएम का संबोधन
  • बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला
  • पुलवामा हमले के वक्त भद्दी राजनीति चरम पर थीः पीएम

केवड़िया में एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस कार्टून विवाद पर कहा कि कुछ लोग आतंक के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है.

आज के माहौल में दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है. शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है. आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता.

Advertisement

बिना कांग्रेस का नाम लिए पीएम ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं. पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति इसका बड़ा उदाहरण है. देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए. देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी.

सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाएं, राजनीति न करें

पीएम ने कहा कि मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें. अपने स्वार्थ के लिए जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है. जब हम सबका हित सोचेंगे तभी हमारी भी प्रगति और उन्नति होगी. हमारी विविधता ही हमारा अस्तित्व है. पीएम ने कहा कि हम एक हैं तो असाधारण हैं, लेकिन साथियों, हमें ये भी याद रखना है कि भारत की ये एकता, ये ताकत दूसरों को खटकती भी रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement