Advertisement

जम्मू कश्मीर में 5 आतंकियों की संपत्ति कुर्क, कोर्ट के आदेश पर J-K पुलिस का एक्शन

पाकिस्तान बेस्ड जिन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उनके नाम बशीर अहमद गनी निवासी तिलगाम, मेहराज उद्दीन लोन निवासी खरगाम, गुलाम मोहम्मद याटू निवासी तिलगाम, अब्बू रहमान भट निवासी वानीगाम पाईन और अब्बू राशिद लोन निवासी सतरेसीरन हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए 5 आतंकियों की कश्मीर के बारामूला में स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इस प्रॉपर्टी (9 कनाल) जमीन शामिल है. बता दें कि एक कनाल में करीब 5,445 वर्ग फीट होता है. संपत्ति कुर्क करने का आदेश बारामूला न्यायालय ने दिया था.

पाकिस्तान बेस्ड जिन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उनके नाम बशीर अहमद गनी निवासी तिलगाम, मेहराज उद्दीन लोन निवासी खरगाम, गुलाम मोहम्मद याटू निवासी तिलगाम, अब्बू रहमान भट निवासी वानीगाम पाईन और अब्बू राशिद लोन निवासी सतरेसीरन हैं.

Advertisement

डोडा में एक दिन पहले ही मुठभेड़

बता दें कि लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है. एक दिन पहले (26 जून) ही जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान एक आतंकी छुप गया था, जिसकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

4 में से तीन आतंकियों मारे गए

जानकारी के मुताबिक डोडा जिले में पहाड़ी की चोटी पर कुल 4 आतंकवादी छिपे हुए थे, जिनमें से 3 आतंकियों को मार गिराया गया. जम्मू के एडीजीपी ने बताया था कि आतंकियों के उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement