Advertisement

Toolkit केस: कांग्रेस की दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी, नड्डा-पात्रा समेत कई बीजेपी नेताओं पर FIR की मांग

कांग्रेस की शिकायत में लिखा गया है कि इस शिकायत के जरिए हम जेपी नड्डा,  संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं. इन लोगों ने देश में अशांति फैलाने और सांप्रदायिक अशांति फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया के जरिए झूठी बातें फैलाई हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. (फाइल फोटो) कांग्रेस ने बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. (फाइल फोटो)
आनंद पटेल/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • जेपी नड्डा और संबित पात्रा पर FIR की मांग
  • कांग्रेस की दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी
  • कई बीजेपी नेताओं पर FIR की मांग

टूलकिट को लेकर बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर लगाए गए आरोप का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जुबानी जंग के बाद अब यह मामला पुलिस थाने जा पहुंचा है. कांग्रेस  ने बीजेपी अध्यक्ष  जेपी नड्डा और पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एसएचओ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में संबित पात्रा और जेपी नड्डा के अलावा स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत कई अन्य नेताओं के नाम हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि इस शिकायत के जरिए हम जेपी नड्डा,  संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं. इन लोगों ने देश में अशांति और सांप्रदायिक अशांति फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया के जरिए झूठी बातें फैलाई हैं.

शिकायत में यह भी कहा गया है कि संबित पात्रा बीएल संतोष सहित बीजेपी के अन्य लोगों ने जेपी नड्डा के कहने पर एक जाली और मनगढ़ंत दस्तावेज तैयार किया. इतना ही नहीं इसके लिए इन लोगों ने एआईसीसी रिसर्च डिपार्टमेंट का लेटरहेड भी तैयार किया.

दरअसल, बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी एक ‘टूलकिट’ के जरिए इस संकट के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश चल रही है. BJP के इस हमले के बाद कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा ने कहा कि AICC रिसर्च डिपार्टमेंट का बताकर BJP फर्जी टूलकिट प्रचारित कर रही है, हम BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR करेंगे.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद का पलटवार

टूलकिट को लेकर बढ़ते विवाद पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है? देश में संकट की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है लेकिन ऐसे समय में कांग्रेस केवल अफवाहें फैलाने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आत्मा कहां है? लोगों की मदद करने  की बजाय कांग्रेस अपने समर्थकों को भारत को बदनाम करने में मदद कर रही है. ये लोग इंडियन स्ट्रेन और मोदी स्ट्रेन  के नाम से नए स्ट्रेन को परिभाषित कर रहे हैं.पीएम के खिलाफ इन लोगों की नफरत की कोई सीमा ही नहीं है.

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

उधर, राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है, ''मोदी ‘सिस्टम’ में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ़्तारी होती है, उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में ना होता.कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं!''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement