Advertisement

आसनसोल में पोस्टर वॉर, पहले TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, फिर BJP विधायक के लगे लापता होने के पोस्टर

TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर आसनसोल के कुलटी इलाके में लगा है. जबकि भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल की लापता होने की तस्वीरें कई जगह लगी देखी जा रही हैं. इनमें आसनसोल के गोपालपुर फ्लॉवर मिल इलाके से बलतोड़िया जाने वाले इलाके में कहीं बिजली के खम्भे तो कहीं दीवार और गेट पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा. टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा.
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

देशभर में छठ पूजा की तैयारियां चल रही हैं. आज से नहाए-खाए के साथ पर्व की शुरुआत हो गई है. 30 अक्टूबर को छठ पूजा मनाई जाएगी, इसे लेकर राजनीतिक माहौल भी गरम देखा जा रहा है. आसनसोल में बीजेपी और टीएमसी के जनप्रतिनिधियों के लापता होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर लगा है तो दूसरी तरफ आसनसोल दक्षिण विधानसभा से बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल के भी लापता होने का पोस्टर लगा है.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर आसनसोल के कुलटी इलाके में लगा है. जबकि भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल की लापता होने की तस्वीरें कई जगह लगी देखी जा रही हैं. इनमें आसनसोल के गोपालपुर फ्लॉवर मिल इलाके से बलतोड़िया जाने वाले इलाके में कहीं बिजली के खम्भे तो कहीं दीवार और गेट पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. दोनों ही पार्टी के नेता पोस्टर वाली राजनीति पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

अग्निमित्रा पॉल के लापता वाले पोस्टर लगाए गए

दरअसल, बिहारी बाबू के रूप में चर्चित आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा छठ पूजा पर नहीं देखे जा रहे हैं. इसी को लेकर गुरुवार को आसनसोल के कुल्टी इलाके में बिहारी समाज नामक संस्था ने कई जगह पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर्स के ठीक 24 घंटे के अंदर अब बीजेपी विधायिका अग्निमित्रा पॉल के लापता वाले पोस्टर भी आसनसोल में देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी ने दी सफाई

हालांकि बीजेपी का कहना है कि टीएमसी अपने लापता वाले पोस्टर से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है, इसलिए तृणमूल के लोग अग्निमित्रा के नाम पोस्टर लगा रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि अग्निमित्रा पॉल अपनी जिम्मेदारी जानती हैं और सभी पूजा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती हैं. छठ पूजा में भी विधायक अपनी जनता के बीच नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement