
विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) की आज शाम मुंबई में होने वाली बैठक से पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है. समर्थकों ने मुंबई एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक की सड़कों को अपने-अपने नेताओं के होर्डिंग्स और पोस्टर्स से पाट दिया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) की महाराष्ट्र इकाई ने बैठक के आयोजन स्थल ग्रैंड हयात होटल के बाहर अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और स्थानीय नेताओं के पोस्टर लगा दिए हैं. इसके अलावा, मुंबई की अलग-अलग जगहों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पोस्टर्स भी लगाए हैं.
इसके अलावा, जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अन्य विपक्षी नेताओं के होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
कथित तौर पर विपक्षी गुट इंडिया ने फैसला लिया था कि एकता और समानता प्रदर्शित करने के लिए पोस्टर लगाए जाने चाहिए. लेकिन गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के अलग-अलग पोस्टर्स से विपक्षी एकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
पोस्ट हटाने का अल्टीमेटम
इस बीच, कांग्रेस पार्टी की तरफ से शेयर की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को परेशान कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि टीम उद्धव (UBT) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को पोस्ट हटाने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही मुंबई में ऐसे पोस्टर फाड़ने की भी धमकी दी है. दरअसल, कांग्रेस की ओर से शेयर की गई पोस्ट में I.N.D.I.A. के नेताओं की एक तस्वीर में राहुल गांधी को सबसे आगे दिखाया गया है.
बता दें कि भाजपा विरोधी गुट I.N.D.I.A.के प्रमुख नेता 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक लक्जरी होटल ग्रैंड हयात में इकट्ठा होंगे. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत आधा दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोग बैठक में भाग लेंगे. कुल मिलाकर इस बैठक में 28 पार्टियों के 62 नेता शामिल होंगे.
भाजपा विरोधी गठबंधन की पहली बैठक जून के महीने में बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हुई थी, जबकि जुलाई माह में कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई. वहीं पर इस गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) तय किया गया था.
I.N.D.I.A. का गठन साल 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के उद्देश्य से किया गया है. अब मुंबई में होने जा रही विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में प्रमुख नेता एक समन्वय समिति और गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा करेंगे.
28 दल, 62 नेता... INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में सुलझेंगे ये पांच सवाल?
'INDIA' गठबंधन की 28 में से 7 पार्टियां कांग्रेस से टूटकर बनीं, 7 दल कभी न कभी NDA में शामिल रहे