Advertisement

सिद्धू ने कांग्रेस के जख्मों पर रगड़ा नमक, PK के साथ फोटो ट्वीट कर लिखा- '...सबसे अच्छे हैं'

प्रशांत किशोर की ओर से कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकराए जाने की खबर जिस समय आई, उसी समय नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके साथ एक तस्वीर ट्वीट की.

नवजोत सिंह सिद्धू और प्रशांत किशोर नवजोत सिंह सिद्धू और प्रशांत किशोर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • सिद्धू ने ट्वीट किया पीके के साथ फोटो
  • कहा- पीके से मुलाकात सुखद रही

कांग्रेस के लिए मंगलवार का दिन भारी रहा. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. कांग्रेस में फिर से नई जान डाल देने के लिए तमाम प्रेजेंटेशन देने, शीर्ष नेतृत्व के साथ मैराथन बैठकें करने के बाद जब फैसले की घड़ी आई, पीके ने अपने कदम पीछे खींच लिए. इस बात को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पार्टी के जले पर नमक छिड़क दिया.

Advertisement

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि पुराने मित्र पीके के साथ मुलाकात सुखद रही. उन्होंने आगे लिखा कि पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त सबसे अच्छे होते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू का ये ट्वीट ठीक उसी समय आया, जब पीके के कांग्रेस में शामिल नहीं होने की खबर आई.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार बैठकें चल रही थी. पीके की ओर से पार्टी को पिछले कई साल में आई लगातार गिरावट को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया गया था. पीके कांग्रेस को फिर से खड़ा करने का प्लान भी बता रहे थे. वे कांग्रेस में शामिल होंगे, इस बात को लेकर भी चर्चा जोरों पर थी.

Advertisement

बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. सुरजेवाला ने साथ ही पीके के प्रयासों की सराहना भी की. सुरजेवाला के ट्वीट के बाद खुद प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी और कहा कि कांग्रेस को मुझसे ज्यादा नेतृत्व की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement