Advertisement

दो महीनों में दो बार राष्ट्रपति मुर्मू पर आपत्तिजनक बयान, ममता के मंत्री का नया वीडियो आया सामने

ममता बनर्जी सरकार के मंत्री अखिल गिरि के बयान पर बवाल बढ़ रहा है. उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू पर रंगभेदी टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सामने आया था. अब उनका एक पुराना वीडियो भी सामने आया है. दूसरी तरफ बीजेपी के बाद कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है.

टीएमसी नेता अखिल गिरि ने राष्ट्रपति पर टिप्पणी की थी टीएमसी नेता अखिल गिरि ने राष्ट्रपति पर टिप्पणी की थी
अनुपम मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के नेता और मंत्री अखिल गिरि के बयान पर हंगामा मचा हुआ है. अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी उनको घेरा है. दूसरी तरफ ममता बनर्जी की पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है. इस बीच मंत्री अखिल गिरि का एक और वीडिया सामने आया है. यह वीडियो 27 अक्टूबर को नंदीग्राम में शूट हुआ है. इसमें भी वह राष्ट्रपति मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने बीजेपी विधायक मनोज टिग्गा पर भी टिप्पणी की है.

Advertisement

सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर हंगामा किस वजह से है. दरअसल, बंगाल के मंत्री अखिल गिरि नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर रंगभेदी टिप्पणी की थी.

मंत्री का नया वीडियो

इस वीडियो में गिरि कहते हैं कि वो (शुभेंदु) विरोधी दल के नेता हैं तो शोभनीय बातें कहें. लेकिन वो बोलते हैं कि मैं देखने में खरब हूं. ऐसा है तो फिर द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं. शुभेंदु से कहिए तो यहां नंदीग्राम में आकर बोले कि द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं. मनोज टिग्गा देखने में कैसे हैं. तुम देखने में सुंदर हो लेकिन भीतर से पूरा कैंसर हो. बाहर से कपड़ा अच्छा है पर भीतर पूरा कैंसर है.

अब महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने बंगाल की DGP को पत्र लिखकर मामले की ठीक से और समय पर जांच कराने की मांग उठाई है. साथ ही अखिल गिरि को लिखित में माफी मांगने को कहा है.

Advertisement

कोलकाता के मेयर की अजीब सफाई

पूरे विवाद पर जब कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) से बात की गई तो उन्होंने कुछ अलग ही अंदाज में सफाई दी. वह बोले कि ममता बनर्जी और टीएमसी पार्टी दोनों ही किसी तरह का भेदभाव नहीं करती है. वह बोले कि मैं खुद सांवला हूं बावजूद इसके पार्टी और ममता उनको बेहद प्यार देती हैं. फिरहाद हकीम ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि अखिल का पूरा बयान क्या था लेकिन मैं रंगभेद की इस राजनीति में नहीं पड़ना चाहता.

बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग

बंगाल के मंत्री अखिल गिरि के बयान पर सबसे पहले बीजेपी ने विरोध जताया था. बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. बीजेपी ने नंदीग्राम में TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हंगामा बढ़ने के बाद गिरि ने माफी भी मांग ली थी. उन्होंने कहा था कि मेरा मकसद राष्ट्रपति का अपमान करना नहीं था.

बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी टीएमसी नेता के बयान पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'गिरि का बयान बेहद शर्मनाक था. राजनीति कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है. इस बारे में टीएमसी को कौन पढ़ाएगा? TMC को पाठ पढ़ाने का एक ही तरीका है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन किया जाए.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement