Advertisement

President Droupadi Murmu Speech: PM मोदी ने राज्यसभा में कराया कैबिनेट का परिचय, 2-3 जुलाई को देंगे अभिभाषण पर जवाब

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जून 2024, 2:42 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अभिभाषण पेश किया. राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा सामने रखी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों में अपना अभिभाषण पेश किया. इसके बाद उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सत्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा सामने रखी. बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र जारी है और सभी नवनिर्वाचित सदस्य पहले ही शपथ ले चुके हैं.

1:23 PM (8 महीने पहले)

लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को राज्यसभा में अपनी कैबिनेट का परिचय कराया. इसके बाद राज्यसभा कल यानी की 27 जून तक के लिए स्थगित हो गई. इससे पहले लोकसभा को भी कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

12:04 PM (8 महीने पहले)

'सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता जरूरी'

Posted by :- akshay shrivastava

राष्ट्रपति के अभिभाषण में आपातकाल का भी जिक्र हुआ. उन्होंने कहा,'संविधान पर अनेक बार हमले हुए. आपातकाल के समय देश में हाहाकार मच गया था.' उन्होंने आगे कहा कि एक सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता जरूरी है. युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें-इसके लिए सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. इसी सोच के साथ मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पिछले एक दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.'

11:49 AM (8 महीने पहले)

खरीफ फसलों के लिए MSP में रिकॉर्ड बढ़ोतरी: राष्ट्रपति मुर्मू

Posted by :- akshay shrivastava

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा,'सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की है. मेरी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत से अब तक 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है. सरकार ने खरीफ फसलों के लिए MSP में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. आज का भारत अपनी वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रहा है. आजकल दुनिया में जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारतीय किसानों के पास इस मांग को पूरा करने की पूरी क्षमता है, इसलिए सरकार प्राकृतिक खेती और इससे जुड़े उत्पादों की सप्लाई चेन को सशक्त कर रही है.'

11:45 AM (8 महीने पहले)

पेपर लीक के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Posted by :- akshay shrivastava

राष्ट्रपति के अभिभाषण में पेपर लीक का जिक्र भी किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा,'पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच और दोषियों कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पहले भी कई राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं. इस मामले पर दलीय राजनीति से ऊपर उठकर देश व्यापी ठोस उपाय करने की जरूरत है.'

Advertisement
11:27 AM (8 महीने पहले)

'ये सरकार ही पूरा कर सकती है लोगों की आकांक्षा'

Posted by :- akshay shrivastava

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा,'देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें ​​वर्ष की भी साक्षी बनेगी. आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.'

11:17 AM (8 महीने पहले)

ग्रोथ की निरंतरता हमारी गारंटी है -राष्ट्रपति

Posted by :- Kishor

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की विकास गति को तेज किया जाएगा. ग्रोथ की निरंतरता हमारी गारंटी है और आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे. किसानों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'किसानों को 20 हजार करोड़ ट्रांसफर किए गए. हम किसानों को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर करेंगे. '

11:13 AM (8 महीने पहले)

इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया- राष्ट्रपति

Posted by :- Kishor

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, 'ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था, करीब 64 करोड़ मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया है. इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है. इस चुनाव की बहुत सुखद तस्वीर जम्मू-कश्मीर से भी सामने आई है। कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं.'

11:09 AM (8 महीने पहले)

चुनाव आयोग का आभार जताया

Posted by :- Kishor

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. उन्होंने देश में सफल चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को बधाई दी और देशवासियों की तरफ से चुनाव आयोग का आभार जताया. राष्ट्रपति ने कहा कि जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार पर भरोसा जताया और मेरी सरकार को निरंतरता में विश्वास है.

 

11:06 AM (8 महीने पहले)

राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू हो गया है., अभिभाषण की शुरुआत राष्ट्रपति ने 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देकर की. राष्ट्रपति ने नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिरला को भी बधाई दी और सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग का भी धन्यवाद किया. उन्होंने जम्मू कश्मीर से चुनाव की आई तस्वीरों को सुखद बताते हुए कहा कि इस बार घाटी में दशकों का रिकॉर्ड टूटा है. हमने जम्मू कश्मीर में हड़ताल का दौर देखा है. कम मतदान को दुश्मन कश्मीर की राय के रूप में वैश्विक मंचों पर उठाते थे. 

Advertisement
11:04 AM (8 महीने पहले)

राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू

Posted by :- Kishor

राष्ट्रपति संसद भवन के अंदर पहुंच गई है, जहां तमाम सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया.  इसके बाद राष्ट्रगान हुआ जिसके बाद राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण शुरू किया.

11:03 AM (8 महीने पहले)

संसद भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति को दिया गया 'गॉर्ड ऑफ ऑनर'

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन पहुंचने पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

11:01 AM (8 महीने पहले)

संसद भवन पहुंचीं राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने किया स्वागत

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला संसद भवन पहुंच गया है. संसद भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति  का  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने स्वागत किया.

10:56 AM (8 महीने पहले)

संसद भवन पहुंचा राष्ट्रपति मुर्मू का काफिला

Posted by :- Kishor

राष्ट्रपति मुर्मू का काफिला संसद भवन पहुंच गया है जहां उनकी अगवानी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर ओम बिरला और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने की. थोड़ी देर में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. 

10:44 AM (8 महीने पहले)

संसद के लिए रवाना हुईं राष्ट्रपति मुर्मू

Posted by :- Kishor

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के लिए रवाना हो गई हैं. राष्ट्रपति सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.  राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत करती हैं.

Advertisement
10:44 AM (8 महीने पहले)

संसद भवन के लिए निकलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हो गई हैं. राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

10:12 AM (8 महीने पहले)

क्या होता है अभिभाषण?

Posted by :- akshay shrivastava

संविधान के अनुच्छेद 87 के मुताबिक राष्ट्रपति को प्रत्येक लोकसभा चुनाव के बाद सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करना जरूरी है. राष्ट्रपति हर साल संसद के पहले सत्र में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करते हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत करती है. इसमें पिछले साल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला जाता है और आगामी वर्ष के लिए प्राथमिकताएं बताई जाती हैं.

10:11 AM (8 महीने पहले)

सरकार दोनों सदनों में पेश करेगी धन्यवाद प्रस्ताव

Posted by :- akshay shrivastava

बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए सरकार अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को सदन और जनता के सामने लाती है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सरकार दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी. इस पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

 

10:08 AM (8 महीने पहले)

शिवसेना ने किया AAP के फैसले का स्वागत

Posted by :- akshay shrivastava

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने पर शिवसेना (यूबीटी) का कहना है कि राष्ट्रपति भी तानाशाही के लिए जिम्मेदार हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा,'मैं आम आदमी पार्टी के फैसले का स्वागत करता हूं. जिस तरह तानाशाही चल रही है, उसकी जिम्मेदार राष्ट्रपति भी हैं. राष्ट्रपति को सरकार को तानाशाही के खिलाफ रोकना चाहिए.'

10:05 AM (8 महीने पहले)

गजद्वार पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे पीएम

Posted by :- akshay shrivastava

राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ जुलूस के रूप में संसद पहुचेंगी. प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा तथा राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी संसद भवन के गजद्वार पर उनकी अगवानी करेंगे. यहां से उन्हें पारंपरिक राजदंड 'सेंगोल' के साथ निचले सदन कक्ष में ले जाया जाएगा. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने सेंगोल को राजशाही का प्रतीक बताते हुए इसे संसद से बाहर करने की मांग की है.

Advertisement
9:57 AM (8 महीने पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी AAP

Posted by :- akshay shrivastava

आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी. बता दें कि एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद-अदालत परिसर के अंदर ही सीबीआई ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने केजरीवाल का अरेस्ट मेमो वेकेशन बेंच के स्पेशल जज अमिताभ रावत को सौंपा था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने का आधार बताया गया था. सीबीआई के मुताबिक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी के पीछे की प्रमुख वजह यह है कि वह बतौर मुख्यमंत्री उस कैबिनेट का हिस्सा थे, जिसने विवादित नई शराब नीति को मंजूरी दी थी.

(इनपुट: पंकज जैन)