Advertisement

'मनुष्य हूं, देवता थोड़ी हूं... मुझसे भी गलतियां होती हैं', पहले Podcast में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट में कई सवालों के जवाब दिए. पीएम मोदी से पूछा गया कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो क्या ऐसा कोई टैलेंट है, जिसे जांचा-परखा जा सकता है. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए.

पॉडकास्ट में सवालों का जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पॉडकास्ट में सवालों का जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट किया है. पीएम ने बताया है कि यह उनका पहला पॉडकास्ट है, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. पॉडकास्ट का वीडियो जारी करने से पहले फिलहाल निखिल कामथ ने दो मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया है. इस ट्रेलर में निखिल पीएम से कई सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिनका प्रधानमंत्री जवाब दे रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में निखिल पीएम मोदी से पूछते हैं कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो क्या ऐसा कोई टैलेंट है, जिसे जांचा-परखा जा सकता है. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी कहते हैं कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए. ऐसे लोग जो मिशन लेकर आएं एंबिशन (महत्वकांक्षा) लेकर नहीं. पीएम मोदी आगे कहते हैं कि जब वह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एक भाषण दिया था. तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था,'गलतियां होती हैं. मुझसे भी होती हैं. मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हूं.' 

दुनिया में चल रही जंग पर की बात

पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने पीएम मोदी से दुनिया में चल रहे युद्ध को लेकर भी सवाल किया. निखिल ने पीएम से पूछा कि दुनिया में जो चल रहा है, क्या उसे लेकर हमें चिंतित होना चाहिए. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि क्राइसिस के इस समय में हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं. उन्होंने कहा,'मैं लगातार कह रहा हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं.'

Advertisement

पहले-दूसरे कार्यकाल में क्या अंतर

सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए निखिल पीएम मोदी से पूछते हैं कि उनके पहले और दूसरे कार्यकाल कैसे एक-दूसरे से अलग थे. इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि पहले कार्यकाल में तो लोग मुझे भी समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था.

'क्या रजनीति एक गंदी जगह है'

निखिल कामथ अपना जिक्र करते हुए पूछते हैं कि अगर कोई दक्षिण भारत के मिडिल क्लास परिवार में पला बढ़ा है और जिसे बचपन से यह कहा गया है कि राजनीति एक गंदी जगह है. यह बात इतनी गहराई में बैठ गई है हमारी सोसायटी में कि इसे बदलना बहुत मुश्किल है. इस पर पीएम मोदी ने कहा,'अगर जो आप कह रहे हैं वही होते तो आप आज यहां नहीं होते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement