Advertisement

'प्रधानमंत्री पद के लिए देश में वैकेंसी नहीं, 2024 में भी जीतेंगे', बंगाल में बोले धर्मेंद्र प्रधान

देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं. आम चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल के साथ विपक्षी खेमा भी अभी से एक्टिव मोड में आता नजर आ रहा है. विपक्षी दलों की ओर से पीएम उम्मीदवारी को लेकर जारी कवायद, अगर-मगर के फेर के बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2024 में भी एनडीए की जीत का दावा किया है.

धर्मेंद्र प्रधान (फोटोः ट्विटर) धर्मेंद्र प्रधान (फोटोः ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं. देश की सत्ता पर कब्जे की जंग के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है. विपक्षी खेमे में चुनावी बाजी जीतने के लिए रणनीतिक कवायद, प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर जारी चर्चा के बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आक्रामक मोड में आती नजर आ रही है. 

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया है कि पीएम पद के लिए देश में वैकेंसी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2024 के आम चुनाव में भी प्रचंड जीत दर्ज करेगा. धर्मेंद्र प्रधान रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में थे.

Advertisement

उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर अमर्त्य सेन के बयान को लेकर सवाल के जवाब में एनडीए की जीत का दावा किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके सोनारपुर में बीजेपी संगठन की बैठक के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दो बार विश्वास जताया है. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीब, महिला, युवा, पिछड़ा और ग्रामीण जनता ने नरेंद्र मोदी को देश चलाने की जिम्मेदारी दी है.

Advertisement

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता फिर से एनडीए को देश चलाने का जनादेश देगी. गौरतलब है कि 2024 के चुनाव को लेकर विपक्षी दल भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महागठबंधन में जेडीयू के शामिल होने के बाद विपक्षी एकता के लिए सक्रिय नजर आए हैं. वहीं, तेलंगाना के सीएम केसीआर भी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद जुटे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खोया जनाधार वापस पाने की कोशिश में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टीएमसी अंदरखाने पीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करती रही है. हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में 90 साल के नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा था कि 2024 का चुनाव एकतरफा नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री में भारत का प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement