Advertisement

'प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़तीं, तो PM मोदी दो-तीन लाख वोटों से हार जाते...', रायबरेली में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने अमेठी में किशोरी लाल शर्मा को, रायबरेली में मुझे और उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के सांसदों को जिताया. आपने पूरे देश की राजनीति बदल दी है. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और सदस्यों और अमेठी और रायबरेली की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों नतीजों को लेकर एक दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा होता, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े अंतर से हरा देतीं. राहुल गांधी ने रायबरेली में एक सभा में कहा, अगर प्रियंका गांधी वाराणसी में लड़ गई होती तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोटो से वाराणसी का चुनाव हार जाते. उन्होंने कहा, मैं यह बात अहंकार में नहीं कह रहा हूं, इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की जनता ने मैसेज दिया है कि आपकी राजनीति हमें अच्छी नहीं लगी और हम इसके खिलाफ हैं. हम नफरत के खिलाफ हैं, हिंसा के खिलाफ हैं.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया है. BJP ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों में 33 लोकसभा सीटें जीतीं, जो समाजवादी पार्टी की सीटों से चार कम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू में कांग्रेस के अजय राय के खिलाफ वाराणसी सीट पर पीछे चल रहे थे. अंत में पीएम ने सीट जीत ली.


जनता को धन्यवाद दिया
उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और सदस्यों और अमेठी और रायबरेली की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें जिताया. इस बार कांग्रेस पार्टी अमेठी, रायबरेली, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में एकजुट होकर लड़ी. मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि इस बार आपके नेताओं ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने (भाजपा ने) अमेठी में किशोरी लाल शर्मा को, रायबरेली में मुझे और उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के सांसदों को जिताया. आपने पूरे देश की राजनीति बदल दी है. देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दे दिया है कि अगर वह संविधान को हाथ लगाएंगे तो देखिए लोग उनका क्या हाल करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है. ये देश की जनता ने करवाया है. देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया कि अगर आपने संविधान से खिलवाड़ किया तो अच्छा नहीं होगा. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद दोनों कांग्रेस नेताओं का यह पहला रायबरेली दौरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement