Advertisement

'दुनियाभर में हो रही हरियाणे के छोरे की चर्चा',आदमपुर में बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ हरियाणा के आदमपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मैंने 9वीं-10वीं की पढ़ाई हिसार के कैम्पस स्कूल से की है. मेरी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में 6वीं रैंक आई थी. तब सोचा नहीं था कि भगवान एक दिन इस जगह पर पहुंचा देगा. इसके बाद मैं दिल्ली गया, आईआईटी की. दिल्ली मेरी कर्मभूमि बनी. लेकिन जहां भी गया हरियाणा का सिर झुकने नहीं दिया.'

हरियाणा के आदमपुर में रैली को संबोधित करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. हरियाणा के आदमपुर में रैली को संबोधित करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली/आदमपुर,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में रैली की. वो अपने मेक इन इंडिया नंबर-1 कैंपेन का प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आदमपुर में हमारी बहुत रिश्तेदारियां हैं, मेरी एक चाची, एक भाभी आदमपुर की हैं. दूर की रिश्तेदारियां तो बहुत हैं. मैंने 9वीं-10वीं की पढ़ाई हिसार के कैम्पस स्कूल से की है. मेरी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में 6वीं रैंक आई थी. तब सोचा नहीं था कि भगवान एक दिन इस मुकाम पर पहुंचा देगा. इसके बाद मैं दिल्ली गया, आईआईटी की. दिल्ली मेरी कर्मभूमि बनी. लेकिन जहां भी गया हरियाणा का सिर झुकने नहीं दिया.'

Advertisement

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा,'हमने दिल्ली के स्कूल अच्छे कर दिए हैं. सब कहते हैं, हरियाणे का छोरा है. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी दिल्ली का सरकारी स्कूल देखने आईं. दिल्ली वालों का सिर ऊंचा हो गया, लेकिन उससे ज्यादा हरियाणा का होना चाहिए कि हरियाणे के छोरे ने यह किया है.' 

केजरीवाल ने आगे कहा,'हमने अच्छे अस्पताल बनाए, नॉर्वे की प्रधानमंत्री मोहल्ला क्लीनिक देखने आईं. यह वरदान सिर्फ केजरीवाल को मिला हुआ है कि मैं 24 घंटे मुफ्त बिजली देता हूं. दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. मैंने अपनी विद्या भगवंत को भी सीखा दी है. पंजाब में भी 24 घण्टे फ्री बिजली आ रही है. हरियाणे वालों तुम भी करा लो, मेरी अपनी ही जन्मभूमि है, खट्टर साहेब सरकारी स्कूल बन्द करते जा रहे हैं. कबाड़खाना बना रखा है सरकारी स्कूलों को.'

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजधानी में प्राइवेट स्कूलों से बच्चों को निकालकर लोग सरकारी में डाल रहे हैं. भगवंत मान के पास दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन की सिफारिश आती है. मेरे पास कुछ नहीं है, बस जनता की दुआएं हैं, और कुछ नहीं है, उन्होंने (भाजपा) सीबीआई भी भेजकर देख ली. AAP को एक मौका देकर देख लो, काम न करें तो लात मारकर भगा देना. 

चुनाव का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 2 साल बाद चुनाव है, लेकिन उसका ट्रेलर अभी है, आदमपुर में उपचुनाव हैं. अभी के विधायक 24 साल से विधायक हैं, कुछ अच्छा काम किया हो तो उनको वोट दे देना, वरना इसबार परिवर्तन लाना. हम 2019 में पंजाब में एक सीट जीते थे, 2022 में सरकार बन गई, आज आदमपुर में AAP को जीता दो, सारी दुनिया जान जाएगी, आदमपुर की चौधराहट आ जाएगी और आदमपुर गेट होगा, उसके जरिए हरियाणा में AAP सरकार बनाएगी.

महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा,'अगली बार सरकार बन गयी तो सांस लेने पर भी टैक्स लगा देंगे. कुछ लोगों ने कहा कि बिश्नोई, जाट, बनिया, ब्राह्मण जितने भी हैं, सबको तो अपने बच्चे पढ़ाने हैं, मुफ्त बिजली चाहिए, यह सब देगा तो केजरीवाल ही, नौकरी और शिक्षा तो केजरीवाल ही दे सकता है.' 

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा कि आज इतने अनाप शनाप टैक्स लगा दिए हैं. आपको पता नहीं है कि एक बच्चा भी टैक्स भरता है. आज खाने पीने के समान पर इतना टैक्स लगा दिया है, अब सिर्फ सांस लेने पर टैक्स लगना बाकी है, एकबार और आ गए तो सांस लेने पर भी टैक्स लगा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement