Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को मनाया तो कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब में विधायकों को लंच पर बुलाया

लंच डिप्लोमेसी के तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह ये आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान द्वारा दी जाती है तो ऐसे में उनके हक में कौन-कौन नेता खड़े हो सकते हैं.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो) पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • सिद्धू को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की चर्चा
  • कैप्टन नहीं चाहते कि सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिले

एक तरफ दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इस कड़ी में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को अपने समर्थक नेताओं और विधायकों को फॉर्म हाउस पर लंच के लिए बुलाया है.

लंच डिप्लोमेसी के तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह ये आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान के द्वारा दी जाती है तो ऐसे में उनके हक में कौन-कौन नेता खड़े हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं चाहते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी हाल में कोई भी बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान द्वारा पंजाब में दी जाए.

Advertisement

सिद्धू को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बुधवार को प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सिद्धू उनके बताए फॉर्मूले पर राजी हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी सिद्धू को दी जाने वाली अहम जिम्मेदारी को लेकर अगले 48 घंटे के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मिलने के बाद देर शाम राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली. 

आजतक की खबर का असरः पंजाब में MLA फतेह बाजवा के बेटे ने ठुकराई सरकारी नौकरी 

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था, हाल ही में पंजाब को लेकर हलचल बढ़ी थी. क्योंकि अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में अब दिल्ली में ये मीटिंग हुई. वहीं, कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कुछ दिनों पहले पंजाब के विवाद को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसके समक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और और नवजोत सिंह सिद्धू समेत पंजाब के अन्य नेताओं ने अपनी बातें कहीं थी.

Advertisement

बेटे के साथ बाजवा ने की कैप्टन से मुलाकात

इधर, विधायक फतेह जंग बाजवा ने अपने बेटे अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ फतेह जंग बाजवा और नौकरी का प्रस्ताव छोड़ने वाले उनके बेटे अर्जुन बाजवा बड़े ही कॉन्फिडेंट नजर आए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement