Advertisement

शांतिपूर्ण भारत बंद के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की किसानों को बधाई, आगाह भी किया

भारत बंद के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों को बधाई दी. किसानों के नाम अपने संदेश में कैप्टन अमरिंदर ने खुशी जताई और कहा कि पंजाब में बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण था. किसानों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को दी बधाई
  • शांतिपूर्ण भारत बंद के लिए किसानों की थपथपाई पीठ
  • पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों को आगाह भी किया

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत बंद के लिए किसानों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने किसानों को आगाह भी किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को उन तत्वों के प्रति आगाह किया जो उनके आंदोलन का फायदा उठाने और राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. 

भारत बंद के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों को बधाई दी. किसानों के नाम अपने संदेश में कैप्टन अमरिंदर ने खुशी जताई और कहा कि पंजाब में बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण था. किसानों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में रेलवे के ट्रैक को ब्लॉक किया गया, लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार से किसानों के दर्द को समझने की अपील की. सीएम ने उम्मीद जताई कि बातचीत के माध्यम से गतिरोध खत्म होगा. पंजाब के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में सबसे आगे रहे हैं, जो लंबे समय से चल रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम ठंडा होने के साथ, केंद्र सरकार के लिए एक समाधान खोजना महत्वपूर्ण था, ताकि किसान घर वापस जा सकें. 

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया था. किसानों ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम किया. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिखा. किसानों के समर्थन में देश के कई बड़े राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिखा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement