Advertisement

संसद में धक्का-मुक्की... BJP और कांग्रेस के आरोपों के बीच अहम होगा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का रोल

बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया और 2 सांसद जख्मी हो गए. आरोप है कि एक 1 महिला सांसद से राहुल गांधी ने बदसलूकी की. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष को धक्का दिया. कांग्रेस के सांसदों पर हमला किया गया. अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका हैं. दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई
aajtak.in
  • ,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

संसद के मकर द्वार पर गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस के सांसदों के बीच धक्का मुक्की हुई. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया और 2 सांसद जख्मी हो गए. आरोप है कि एक 1 महिला सांसद से राहुल गांधी ने बदसलूकी की. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष को धक्का दिया. कांग्रेस के सांसदों पर हमला किया गया. अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका हैं. दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

ऐसे में सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों की जांच में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की भूमिका अहम होगी. अधिकारियों का कहना है कि संसद परिसर के संरक्षक होने के नाते लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति की आवश्यकता होगी, ताकि परिसर के भीतर किसी भी मामले की जांच की जा सके. 

दरअसल, घटना से प्रभावित सांसद विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही का सहारा ले सकते हैं और लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों से निवारण की मांग कर सकते हैं. प्रक्रिया के नियमों के अनुसार, सदन को अपने सदस्यों को उनके कदाचार के लिए दंडित करने का अधिकार है. सदन अपने सदस्यों के आचरण की जांच करने के अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करता है, चाहे वह सदन के अंदर हो या बाहर. सदन के पास अपने सदस्यों को अव्यवस्थित आचरण और अवमानना ​​के कृत्यों के लिए दंडित करने का भी अधिकार है, चाहे वह सदन के भीतर हो या बाहर. 

Advertisement

राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज

संसद परिसर में धक्का-मुक्की कांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस के टॉप सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी द्वारा की गई धक्का-मुक्की में उनके दो सांसदों को चोट लग गई, जो आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश से लेकर भारतीय न्याय संहिता की 6 अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दी थी. 

राहुल गांधी ने घटना पर क्या कहा?

प्रताप सारंगी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कैमरे में सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का दिया. हमें धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते. 

राहुल ने कहा कि मैं संसद के भीतर जाना चाहता था. संसद में जाना मेरा अधिकार है मुझे रोकने की कोशिश की गई. हमें संसद के भीतर जाने से रोका गया. बीजेपी के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement