Advertisement

'BJP-TRS सरकार गिराती हैं, विधायक खरीदती हैं', तेलंगाना में राहुल गांधी ने जमकर साधा निशाना

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के गुरुवार को 50 दिन पूरे हो गए. राहुल गांधी अब अपनी यात्रा को लेकर तेलंगाना पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने एक जनसभा के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, नोटबंदी, जीएसटी, कृषि कानून, नफरत-हिंसा पर बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और टीआरएस को एक सिक्के के दो पहलू बताकर दोनों पर जमकर हमला बोला. 

भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन पूरे भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन पूरे
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के नारायणपेट में गुरुवार को एक जनसभा के दौरान बीजेपी और टीआरएस पर हमला बोला. उन्होंने कहा - ये दो राजनीतिक पार्टी नहीं हैं, ये बिजनेसेज हैं. इन दोनों का काम जनता का पैसा लूटना है. ये कुछ नहीं करते हैं. 

उन्होंने कहा- मैं यहां साफ कहना चाहता हूं कि हमारे लिए टीआरएस और बीजेपी एक ही हैं. दोनों पार्टियां लोकतंत्र के खिलाफ हैं. पैसे की राजनीति करती हैं. एमएलए खरीदने का काम करती हैं. सरकार गिराने का काम करती हैं."

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा ने 50 दिन का सफर पूरा कर लिया है. तेलंगाना 5वां राज्य है, जहां यह यात्रा पहुंची है. इससे पहले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश ये यह यात्रा गुजर चुकी है. राहुल गांधी की अगुआई में यह यात्रा कन्यकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी और जो 3570 किमी का सफर पूरा कर कश्मीर में खत्म होगी.

एक-दूसरे की मदद करती हैं बीजेपी-टीआरएस 

जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान में जो नफरत-हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ खड़ा होना और नफरत से लड़ना है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. यहां तेलंगाना में केसीआर की सरकार है. लोकसभा में जो भी बिल नरेंद्र मोदी पास करवाना चाहते थे, टीआरएस उनको पूरा समर्थन देती थी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि जो किसानों के खिलाफ तीन काले कानून थे, टीआरएस ने उनको पूरा समर्थन दिया और हम असेंबली में कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाए और टीआरएस ने समर्थन नहीं दिया. दिल्ली में टीआरएस उनकी मदद करती है और तेलंगाना में बीजेपी इनकी मदद करती है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां ये एक सिक्के के दो पहलू हैं. ये दोनों एक साथ मिलकर काम करते हैं. ये आपको समझने की जरूरत है. ये एक दूसरे की मदद करते हैं.

टीआरएस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और टीआरएस जहां भी चोरी कर सकते हैं, चोरी करते हैं. 15 हजार करोड़ रुपये का मियापुर लैंड स्कैम किया. कालेश्वरम प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार किया और अभी तक वो प्रोजेक्ट खत्म नहीं हुआ है. तेलंगाना में मैं किसानों से बात कर रहा हूं और सभी किसान यही कह रहे हैं कि जो बीजेपी केंद्र में करती है, वह टीआरएस यहां करती है. उन्होंने कहा कि शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार आज तेलंगाना में है.

मोदी ने देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दी

राहुल गांधी ने कहा कि आज तेलंगाना और देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू किया और हिंदुस्तान की जो रीढ़ की हड्डी है, रोजगार बनाने की रीढ़ की हड्डी, उसे तोड़ दिया. देश को रोजगार छोटे व्यापारी, स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वाले लोग देते हैं. नोटबंदी और जीएसटी ने लाखों छोटे व्यापारियों को, स्मॉल एंड मीडियम बिजनेसेज को बंद कर दिया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज हालत है कि देश चाहे भी, तेलंगाना चाहे तो भी रोजगार नहीं दिया जा सकता. ये हिंदुस्तान और तेलंगाना की सच्चाई है...एक तरफ बेरोजगारी, तो दूसरी तरफ महंगाई. पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. गैस सिलेंडर 400 रुपये का होता था, मोदीजी शिकायत करते थे, आज हजार रुपये का हो गया है, लेकिन वह एक शब्द नहीं कहते हैं. इन मुद्दों को उठाने के लिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement