Advertisement

'संसद में जनता की आवाज उठाने पर बंद कर दिए जाते हैं माइक, इसलिए हमने यात्रा शुरू की', राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने संसद में जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों-किसानों-युवाओं की मांगें नहीं सुनी जा रही हैं लेकिन कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों की हर बात मानी जा रही है.

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में राहुल गांधी ने जनसभा की महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में राहुल गांधी ने जनसभा की
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर शनिवार को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने कलामनुरी में जनसभा के दौरान बीजेपी पर आम जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने माइक ऑफ करके भाषण के दौरान मजाक किया.

उन्होंने बताया कि जब हम लोकसभा में, राज्यसभा में जनता की आवाज उठाने की कोशिश करते हैं- फिर चाहे वह तीन काले कृषि कानून, नोटबंदी या जीएसटी के खिलाफ, किसानों के लिए हो लोकसभा में हमारा माइक ऑफ कर दिया जाता है. इसके बाद मैंने म्यूजिक सिस्टम वाले से पूछा- भईया! ये माइक ऑफ कैसे होता है? मैं देखना चाहता हूं. इसके बाद माइक बंद न होने पर कहा- देखो, कांग्रेस पार्टी का ये माइक ऑफ ही नहीं होता. 

Advertisement

इसके बाद उन्होंने बंद माइक में बोलना शुरू किया और कहा- लोकसभा में माइक ऑफ हो जाता है और भाषण जारी रहता है, भाषण किसी को समझ नहीं आता है, न ही सुनाई देता है. जनता की आवाज उठाने के लिए सब रास्ते बंद हैं. हमारे पास एक ही रास्ता बचा, जिस सड़क पर जनता चलती है, उसी सड़क पर कांग्रेस पार्टी चले, कन्याकुमारी से कश्मीर चले और जनता की आवाज सुनें, जनता को अपनी बात बताएं इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है.

किसानों के पैसा नीरव मोदी ले गया

अपने भाषण में कांग्रेस नेता ने बताया कि आज सुबह किसान से बात हुई. उसका खेत हमारे सामने था. उसने मुझे रोका कहा- राहुलजी मेरा खेत देखिए, खेत पूरा बर्बाद हो गया. मैंने प्रधानमंत्री बीमा योजना में पैसा भरा है लेकिन एक रुपया मुझे नहीं मिल रहा है. मुझे नहीं मालूम कहां फोन करूं. मुझे न कोई वेबसाइट मिलती है, न कोई फोन उठाता है. राहुल बोले- अगर बीमा का पैसा आपकी जेब में नहीं आया, तो किसकी जेब में गया? तभी जनता में मौजूद लोग बोले- नीरव मोदी. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा- आज के हिंदुस्तान में नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता, किसान भूखा मर रहा है, छोटे दुकानदारों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए, मिडिल साइज, स्मॉल बिजनेसेज के लिए नरेंद्र मोदीजी ने दो तोहफे दिए. एक तोहफा- नोटबंदी और दूसरा तोहफा- गलत जीएसटी और सारे के सारे बर्बाद हो गए, खत्म हो गए. फायदा सिर्फ 2-3 बड़े उद्योगपतियों को हुआ.

मोदी सरकार में रसाई गैस, पेट्रोल महंगा हो गया

कांग्रेस नेता ने अपने भाषण के दौरान बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के मोदीजी कहते थे कि 400 रुपये का गैस सिलेंडर है, लेकिन आज मोदीजी की सरकार में 1,100 रुपये का हो गया है. यूपीए सरकार में पेट्रोल 60 रुपये में होता था लेकिन आज यह 106 रुपये का हो गया है.

राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में 3-4 अरबपति ऐसे हैं, जो कुछ भी करना चाहें कर सकते हैं. जो भी बिजनेस उनको चाहिए, उनको मिल जाता है. एयरपोर्ट, पोर्ट, सड़कें, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलिफोन, बैंकिंग, जो भी इनको चाहिए मिल जाता है. अगर इस देश का युवा रोजगार चाहता है, तो उसे नहीं मिल सकता. 

राहुल गांधी ने अपने दोस्त को किया याद

राहुल गांधी ने जनसभा के दौरान कोविड से जान गंवाने वाले अपने दोस्त राजीव सातव को याद किया. उन्होंने कहा कि अभी जब मैंने स्टेज पर कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं का स्वागत किया तो मुझे अपने मित्र राजीव सातव की याद आई. मैं सोच रहा था कि मीटिंग में वह यहां हमारे साथ बैठे होते... तो दुख हुआ, दुख इसलिए हुआ क्योंकि वह मेरे मित्र थे. काम अच्छा करते थे, मगर उससे भी ज्यादा दुख इस कारण हुआ कि मैं जानता हूं कि आपकी जो आवाज है, वो राजीव सातव के मुंह से निकलती थी. जब भी वह मेरे पास आते थे, तो आपकी बात करते थे. अपनी बात उन्होंने मेरे साथ नहीं की, तो दुख हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आज उनकी पत्नी मेरे साथ पूरा दिन चलीं. बहुत सारे नेता चल नहीं पा रहे हैं, लेकिन वह चलीं. सुबह से शाम, 6 बजे से अब तक. यह यात्रा हमने कन्याकुमारी में शुरू की है जो श्रीनगर तक जाएगी. हम श्रीनगर में जाकर तिरंगे को फहराएंगे और यह संदेश देंगे कि इस देश को बांटा नहीं जा सकता. इस देश में नफरत नहीं फैलाई जा सकती. इस देश में हिंसा नहीं फैलाई जा सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement