Advertisement

कभी किया डांस तो कभी खेली फुटबाल... ऐसे बढ़ रही है राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा'

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के व्यक्तित्व के कई रंग सामने आए हैं. राहुल गांधी कहीं डांस करते नजर आए तो उन्होंने कहीं युवाओं के साथ फुटबॉल और क्रिकेट भी खेली. छोटे बच्चों को प्यार और दुलार दिया तो किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर भी बात की.

राहुल गांधी जहां गए, वहीं के रंग में रंगे नजर आए (फाइल फोटो) राहुल गांधी जहां गए, वहीं के रंग में रंगे नजर आए (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

अपनी स्थापना के बाद सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस के पुनरुत्थान के लिए पार्टी अब पदयात्रा के चिर-परिचित नुस्खे को आजमाने निकली है. पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी में नई जान फूंकने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 170 दिन तक चलने वाली पदयात्रा पर निकले हैं. राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है तो वहीं इस दौरान अलग-अलग रंग भी दिख रहे हैं.

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के भी अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. यात्रा की शुरुआत में ही जहां राहुल गांधी ने केरल में एक बच्ची के जूते का बकल लगाया तो वहीं आंध्र प्रदेश में एक मासूम को अपने कंधे पर बिठाकर संवेदनशीलता दिखाई. राहुल गांधी ने कर्नाटक और तेलंगाना में दौड़ लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश दिया तो वहीं पुशअप लगाकर अपनी फिटनेस भी साबित की.

दौड़ लगाते राहुल गांधी

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बीच जिस इलाके में पहुंचे, उसी के रंग में रंगे नजर आए. जिस आयुवर्ग के लोगों से मिले, उनके साथ ही ढल गए. वे छोटे बच्चों से मिले तो उनपर प्यार लुटाया, स्नेह दिया, लाड़ किया. युवाओं के बीच पहुंचे तो उनके साथ ही हो लिए क्रिकेट-फुटबॉल भी खेली. राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे क्रिकेट खेलते एक बच्चे के लिए गेंदबाजी करते नजर आ रहे थे.

Advertisement
राहुल गांधी ने क्रिकेट खेलते बच्चे के लिए स्पिन गेंदबाजी की और साथ ही उसके बल्ले पर ऑटोग्राफ भी दिए. राहुल गांधी ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत की बांग्लादेश की जीत के बाद अपने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब आप भारत की जर्सी पहनकर खेलते हैं तो ये आपको अपराजेय बना देती है. राहुल ने टीम इंडिया के खेल की तारीफ भी की थी.
राहुल गांधी ने क्रिकेट खेल रहे बच्चे के लिए की गेंदबाजी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी जब तेलंगाना पहुंचे, पूरी तरह से तेलंगाना के रंग में रंगे नजर आए. वे तेलंगाना के पारंपरिक त्यौहार बोनालु में शामिल हुए. राहुल गांधी इस दौरान स्थानीय परंपराओं का निर्वाह करते हुए वे खुद को कोड़े मारते भी नजर आए. तेलंगाना में ही वे स्थानीय कलाकारों के बीच पहुंच गए और ढोल बजाने के साथ ही घुसादी नर्तकियों के साथ नृत्य भी किया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चित्रगुप्त में टंकी पर चढ़कर तिरंगा भी फहराया. सोनिया गांधी जब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं तो वे उनके जूते का फीता बांधते भी दिखे. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए राहुल ने उन्हें थोड़ी दूर चलने के बाद आराम करने भेज दिया. राहुल गांधी अपनी इस पदयात्रा के दौरान किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सक्रिय दिखे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्या को लेकर चर्चा की. राहुल ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करने का आश्वासन भी दिया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के व्यक्तित्व के विविध रंग सामने आए हैं. राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में देखना ये भी होगा कि राहुल गांधी की ये यात्रा कांग्रेस के पुनरुत्थान और उनके सियासी सफर को गति देने में कितनी सफल रहती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement