Advertisement

'नफरत से चुनाव तो जीत सकते हैं लेकिन...' केरल में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के बाद अब केरल पहुंच गई है. पदयात्रा के छठवें और केरल में दूसरे दिन राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नफरत से चुनाव तो जीत सकते हैं लेकिन देश की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता. यात्रा को 100 किलोमीटर पूरे हो चुके हैं.

राहुल गांधी राहुल गांधी
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल पहुंच गई है. पदयात्रा के छठवें दिन राहुल गांधी ने कहा कि नफरत, हिंसा से चुनाव तो जीता सकता है, लेकिन इससे देश की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया है कि नफरत का इस्तेमाल इलेक्शन जीतने के लिए किया जा सकता है. लेकिन रोजगार नहीं दिया जा सकता. साथ ही कहा कि भारत का सपना टूटा है, बिखरा नहीं है. उस सपने को साकार करने के लिए हम भारत को एक साथ ला रहे हैं. 100 किलोमीटर हो गए हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि देश में एक विशेष विचारधारा से क्रोध और घृणा का माहौल पैदा किया जा रहा है जो केरल में एक साथ काम करने और सद्भाव की भावना के सीधे खिलाफ है और ऐसी भावना से भारत कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है.

नफरत का मुकाबला करना होगा


इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया को लेकर कहा कि वे (मीडिया) समझते हैं कि सच क्या है. लेकिन सच कहने से डर रहे हैं. इसलिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है. इससे लोगों को सुना जाएगा. उस बातचीत से भारत के लिए एक दृष्टि विकसित होगी. यह ऐसी दृष्टि होगी जिससे समृद्ध भारत की कल्पना की जा सकेगी. लेकिन ऐसा कुछ करने से पहले समाज में फैलाई जा रही नफरत का मुकाबला करना होगा.

आम आदमी की बात भी सुनना जरूरी

Advertisement


राहुल गांधी ने केरल में कझाकूट्टम में जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि सभी को यह समझना होगा कि लोगों के पास समझ है. लोग हर मुद्दे को लेकर एक अलग सोच रखते हैं, लेकिन ये भी जरूरी है कि आम आदमी की बात को भी सुना जाए, समझा जाए. 

भविष्य को सुरक्षित करना होगा


राहुल ने कहा कि जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है, लोग हमसे जुड़ रहे हैं, उनकी आंखों में उम्मीद है, वे हमें कुछ बताना चाहते हैं. हम भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुनने की कोशिश कर रहे हैं. हम समझते हैं कि लोग उम्मीद लेकर हमसे जुड़ रहे हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना और देश के भविष्य को सुरक्षित करना हमारा कर्तव्य है. यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को हुई थी. यह  न्याकुमारी से 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करके जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी. 

100 किलोमीटर की यात्रा पूरी हुई


कझाकूट्टम में दिन भर की यात्रा समाप्त होने के बाद जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. इसने भाजपा को परेशान, बेचैन कर दिया है. कांग्रेस अब 100 गुना तरोताजा हो गई है. हम हर कदम हम चलते हैं हमारे संकल्प को नवीनीकृत करते हैं. 150 दिन चलने वाली यात्रा  12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.

Advertisement


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement