Advertisement

बेकाबू कोरोना पर राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण बिगड़ रहे हालात

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण हालात बिगड़े हैं. भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. वीकेंड टैली में भारत में अमेरिका और ब्राजील की तुलना में अधिक मामले है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला
  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार
  • इससे पहले राहुल ने LIC को लेकर साधा था निशाना

देश में कोरोना के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इस खतरनाक वायरस से अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण हालात बिगड़े हैं. भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. वीकेंड टैली में भारत में अमेरिका और ब्राजील की तुलना में अधिक मामले हैं. दुनिया में कोरोना के कुल मामलों में रविवार को भारत की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी थी. राहुल ने अपने ट्वीट में सबसे सुरक्षित रहने की अपील भी की है.

Advertisement

राहुल ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण...

1. भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. 
2. वीकेंड टैली में भारत में अमेरिका और ब्राजील की तुलना में अधिक केस है. 
3. दुनिया में कोरोना के कुल मामलों में रविवार को भारत की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी थी. 
4. कोरोना के केस में कोई कमी नहीं आ रही है.

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एलआईसी में हिस्सा बेचने को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, मोदी जी 'सरकारी कंपनी बेचो' मुहीम चला रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, खुद की बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है. जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement