Advertisement

'चीन के प्यार में राहुल गांधी को सेना से इतनी नफरत कैसे?' असम के CM हिमंत बिस्वा का हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन को लेकर केंद्र पर हमला करने के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने राहुल के बयान को सेना के अपमान से जोड़ दिया है और जबरदस्त हमला बोला है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मनजिंदर सिंह सिरसा और अमित मालवीय ने बड़ा बयान दिया है.

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जबरदस्त हमला बोला है. हिमंत ने ट्वीट किया और कहा- 'चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया. इसके विपरीत वीडियो साक्ष्य हैं. बावजूद राहुल कहते हैं कि चीनियों द्वारा भारतीय सैनिकों को पीटा जाता है. कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा- मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा. सब लोग इधर-उधर, गहलोत-पायलट पर सवाल करेंगे. लेकिन उस चीन पर कोई कुछ नहीं पूछेगा. चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर जमीन को उठा लिया है. हमारे जवानों को शहीद किया है. वहां हमारे जवानों को पीट रहे हैं. लेकिन कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा है. ये पूरा देश देख रहा है.

'राहुल गांधी को राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का हक नहीं'

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि राहुल गांधी को तो राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का भी हक नहीं है. वे भारत जोड़ने वाले नहीं, वादा तोड़ने वाले हैं. वे पहले किसानों का 10 दिन में संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा पूरा करते फिर यहां आते. ऐसे ही उन्होंने कहा था कि जो जनता की सुनवाई नहीं करेगा, चाहे कितना ही बड़ा नेता क्यों ना हो, उसे सरकार से बाहर कर दूंगा. यहां तो मंत्रियों और विधायकों की भी सुनवाई नहीं हो रही. जनता तो दूर की बात है, जो राजस्थान में अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोड़ने चले हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि राजस्थान कांग्रेस में कोई क्लेश नहीं है. क्लेश नहीं होता तो वे होटलों में क्यों बंद रहते.

Advertisement

'राहुल के परिवार ने चीन आतिथ्य का आनंद लिया'

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा- हर गौरवान्वित भारतीय ने वर्दी में हमारे सैनिकों को चीनी सैनिकों की पिटाई करते हुए वीडियो देखा है. बेशक राहुल गांधी को छोड़कर, जो उनकी वीरता पर सिर्फ इसलिए संदेह करते हैं क्योंकि उन्होंने चीनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. उनके परिवार ने चीनी आतिथ्य का आनंद लिया और RG फाउंडेशन में धन प्राप्त किया.

'राहुल के बयान सुनकर खून खौल रहा है'

बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- राहुल गांधी के इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है. ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए, ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अकल आये और देश के लिये थोड़ी वफादारी आये.

'कांग्रेस का असली डीएनए फिर दिखा दिया'

राजस्थान BJP के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया और कहा- राहुल गांधी ने आज सेना के लिए घटिया टिप्पणी करके नेहरू-गांधी कांग्रेस का असली डीएनए फिर दिखा दिया. वैसे तवांग का सच तो पूरा देश देख चुका है और सेना के पराक्रम पर जश्न मना रहा है. राहुलजी, कुछ बताना ही है तो बताइए कि आपके परनाना ने 37000 वर्ग किमी जमीन चीन के हाथों क्यों गंवाई?

Advertisement

'हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है'

जयपुर में राहुल गांधी ने आगे कहा- सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. लेकिन ना इसे इग्नोर किया जा सकता है, ना छिपाया जा सकता है. चीन का ऑपरेशन चल रहा है. तैयारी की जा रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोयी हुई है. कोई भी इन बातों को समझता है तो देख सकते हैं उनके हथियार. वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है. इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है. मैंने तीन-चार बार बोला है. उसे समझना चाहिए. सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं. विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करना चाहिए.

'युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन'

लद्दाख और अरुणाचल की तरफ तैयारी हो चुकी है. भारत सरकार सो रही है. खतरा साफ है, लेकिन सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है. यह छिप नहीं पाएगा. चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. ये घुसपैठ की तैयारी नहीं है. जो हो रहा है, उसे देखते हुए सावधान रहना चाहिए. मुझे जो दिख रहा है जो चीन का थ्रेट है सरकार इग्नोर कर रही है, उनकी पूरी तैयारी चल रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई है. हमारी सरकार को छुपाती है और एक्सेप्ट नहीं कर पा रही है.

Advertisement

'सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है'

उन्होंने कहा- आप इवेंट बेस्ड काम कर रहे हैं. हमारी सरकार geo political strategy के तहत काम नहीं करती है. चीन की जो धमकी है, वो बिल्कुल क्लीयर है. सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. उनकी तैयारी युद्ध की है. उनका तैयारी incursion की नहीं है. आप उनका पूरा पैटर्न देखिए. वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. मैंने पहले भी बोला है कि सावधान रहना चाहिए.

'ऐश्वर्या और अमिताभ सुर्खियों में रहते, आम लोग नहीं'

राहुल ने कहा- मैं यात्रा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि बीजेपी, आरएसएस ने डर, नफरत फैलाई है. मैं उसे मिटाने के लिए यात्रा कर रहा हूं. बीजेपी और आरएसएस के लोग भ्रम फैला रहे हैं. नफरत बढ़ा रहे हैं.  राहुल गांधी ने कहा- आप लोग ऐश्वर्या राय, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन को दिखाते हैं लेकिन आम लोगों को नहीं. जिस दिन कांग्रेस जमीन पर उतर जाएगी, उसे कोई हरा नहीं पाएगा. हम कुछ चीजें राज्य इकाइयों पर छोड़ते हैं क्योंकि उन्हें अपनी इकाइयों को निश्चित तरीके से चलाना होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement