Advertisement

चीन पर वीके सिंह के बयान से राहुल के तेवर तीखे, कहा- उन्हें बर्खास्त न करना जवानों का अपमान

जनरल वीके सिंह ने रविवार को कहा था कि भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी (LAC) का उल्लंघन किया है. चीन ने इस बयान को पकड़ लिया. इसके बाद चीन कह रहा है कि ये भारत की तरफ से अनजाने में मानी गई गलती है.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई) केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • वीके सिंह को बर्खास्त किया जाए: राहुल
  • 'भारत के खिलाफ चीन की कर रहे मदद'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की बर्खास्तगी की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा है कि वीके सिंह को कैबिनेट से नहीं हटाना हर भारतीय जवान का अपमान है. उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था. 

जनरल वीके सिंह ने रविवार को कहा था कि भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी (LAC) का उल्लंघन किया है. चीन ने इस बयान को पकड़ लिया. इसके बाद चीन कह रहा है कि ये भारत की तरफ से अनजाने में मानी गई गलती है.

Advertisement

चीन ने कहा है कि भारत लंबे समय से सीमा का उल्लंघन कर रहा और यह एक तरह से चीनी सीमा का अतिक्रमण है. इससे तनाव की स्थिति पैदा होती है. चीन ने इस बयान का हवाला देते हुए कहा है कि उसका भारत से अनुरोध है कि वो सीमा समझौते का पालन करे ताकि सीमा पर शांति कायम रहे.  

राहुल गांधी ने जनरल वीके सिंह के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "बीजेपी का एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ केस खड़ा करने में मदद क्यों कर रहा है."

राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था. उनको नहीं हटाने का मतलब है कि हर भारतीय जवान का अपमान किया जा रहा है.  

Advertisement

बता दें कि जनरल वीके सिंह की यह टिप्पणी भारत की आधिकारिक लाइन से बिल्कुल अलग है. जून 2019 में लद्दाख की गलवान वैली में भारत-चीन के बीच संघर्ष के दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इस दौरान भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत ने कभी LAC का उल्लंघन नहीं किया है. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 25 जून को कहा था कि भारत ने एलएसी के पार कभी कोई कार्रवाई नहीं की. भारत ने एलएसी पर कभी भी एकतरफा यथास्थिति को बदलने की कोशिश नहीं की.

हालांकि वीके सिंह के बयान के बाद भारत के सामने अपने स्टैंड को डिफेंड करने की चुनौती पैदा हो गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement