Rahul Gandhi ED Enquiry Live Updates: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज की पूछताछ खत्म हो गई है. राहुल गांधी से बुधवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई. पिछले तीन दिन में ईडी लगभग 27 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, इसमें राहुल ने कई सवालों के जवाब दिये हैं. ईडी ने राहुल को अब शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. तीन दिन से राहुल के समर्थन में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था.
कांग्रेस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में दिल्ली पुलिस के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की. हालांकि, बता दें कि दिल्ली पुलिस पहले ही कह चुकी है कि कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसकर बदसलूकी नहीं की गई है.
कांग्रेस कार्यालय में घुसकर पीटने के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है. स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एसपी हुड्डा ने कहा कि जमा हुए (मुख्यालय में) लगभग 150 कांग्रेसी लोग बाहर आए और बैरिकेड्स तोड़ दिए. फिर हमने पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करने पर 1-2 लोगों को गेट से हिरासत में ले लिया. कोई गड़बड़ी नहीं की गई है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए 240 लोगों में से 4 लोकसभा और 21 राज्यसभा के मेंबर हैं. कुल 33 महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था. जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने वाले 240 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि नई दिल्ली इलाके से आज करीब 240 लोगों को हिरासत में लिया है, इनमें 8-10 वरिष्ठ (कांग्रेस) नेता भी शामिल हैं. बाकी पदाधिकारी, कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया है. कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और हमारे साथ हाथापाई करने लगे, जिससे 1-2 पुलिस कर्मी घायल हो गए. व्यवस्था बिगाड़ने के लिए टायर भी जला दिए.
कांग्रेस ने तुगलक रोड पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि 24 अकबर रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रवेश करने से रोका गया और अवैध तरीके से उन पर हमला किया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी और एसएचओ से मुलाकात भी की है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट विरोध-प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जिन्हें बुधवार को दिल्ली के नरेला इलाके की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. देर रात तक पायलट को हिरासत से नहीं छोड़ा गया था.
राहुल गांधी ईडी दफ्तर से निकल गए हैं. उनसे आज की पूछताछ खत्म हो गई है. राहुल गांधी से लगातार तीन दिन से ईडी पूछताछ कर रही है. राहुल आज दोपहर 12 बजे ईडी दफ्तर में बयान दर्ज कराने पहुंचे थे. दोपहर 3 बजे वे एक घंटे लंच ब्रेक पर रहे और उसके बाद फिर ईडी दफ्तर पहुंचे थे. राहुल को चौथी बार शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है. आज भी कई घंटों तक उनसे सवाल-जवाब किए गए. अब शुक्रवार को फिर उन्हें ईडी के सामने पेश होना है.
राहुल गांधी को एक बार फिर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी राहुल गांधी से लगातार तीन दिन से पूछताछ कर रही है. अब ईडी ने राहुल गांधी को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ मामले में स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है और हस्तक्षेप करने की मांग की है. अधीर ने पत्र में लिखा- हमारे सहयोगी राहुल गांधी से ईडी लगातार तीन दिन से पूछताछ कर रही है. रोजाना करीब 10 से 11 घंटे पूछताछ की जाती है. संसद सदस्य के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है. इसमें साजिश की आशंका है. हम सभी आपसे हस्तक्षेप करने की उम्मीद करते हैं.
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बाद दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र देखे जा रहे हैं. यहां पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक रही है. इस बीच, पुलिस से विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं. तमिलनाडु से कांग्रेस की सांसद जोतिमणि ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उनके फटे कपड़े दिखाए गए और दिल्ली पुलिस की शिकायत की गई है. जोतिमणि ने कहा कि महिला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा एक बेहद भयावह मानवाधिकार उल्लंघन है. मैं अपने साथी सांसद और महिला प्रदर्शनकारियों पर दिल्ली पुलिस के अपमानजनक कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता शेख हुसैन की पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की. ठाकुर ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है और वे निराश हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ की निंदा की है. इससे पहले ममता ने सोनिया गांधी को फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.
राहुल से ईडी की पूछताछ के विरोध में जम्मू में भी राजभवन का घेराव किया जाएगा. जम्मू कांग्रेस की तरफ से बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यकर्ता राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सवाल किया है. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है? सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ लग रही है? युवा कह रहे हैं कि ये 4 साल का नियम छलावा है. हमारे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं. सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर ना कोई चर्चा, ना कोई गंभीर सोच-विचार. बस मनमानी?
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कर्नाटक में भी राजभवन घेरने की तैयारी है. कर्नाटक कांग्रेस की तरफ से बताया गया कि गुरुवार सुबह कांग्रेस कार्यालय से राजभवन चलो मार्च निकाला जाएगा. इस मार्च में कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायकों, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे.
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून मंत्री किरण रिजिजू को एक लीगल नोटिस भेजा है. आरोप लगाया है कि उन्हें राहुल गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ की सारी जानकारी मिल रही है. कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि आखिर कैसे उन्हें पूछताछ की सारी जानकारी मिल रही है? फिलहाल, अभी तक किसी भी मंत्री ने इस लीगल नोटिस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. बीजेपी ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- राहुल से पूछताछ पर कांग्रेस ने सरकार को भेजा नोटिस, पूछा- जानकारी बाहर कैसे आ रही?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. वे एक घंटे पहले लंच के लिए बाहर निकले थे. राहुल आज दोपहर 11.50 बजे पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे थे. अब ईडी एक बार फिर राहुल से अपने सवालों के जवाब पूछेगी.
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता गुरुवार को राजभवन में ईडी और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस शुक्रवार को राज्यभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. मामले में नागपुर के गिट्टी खदान पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मुझे इस बयान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि हमारी सरकार जो गलत है उसे गलत मानती है, इसीलिए विवादित बयान के बाद उस पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अपना काम करेगी. लेकिन नूपुर शर्मा के बयान मामले में जो अरब देश हमारे संस्कारों की सराहना करते थे, वे आज हमारे खिलाफ खड़े हो गए हैं. इतना ही नहीं, हमारे देश को अरब देशों से माफी मांगनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- नागपुर में PM मोदी पर कांग्रेस नेता की विवादित टिप्पणी, एफआईआर दर्ज
राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को नरेला पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है. वे यहां राहुल गांधी से ईडी के पूछताछ किए जाने का विरोध करने जा रहे थे.
कांग्रेस ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. इसपर पुलिस की सफाई आई है. सागर हुड्डा, स्पेशल CP, दिल्ली ने कहा कि पुलिस ने आज भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आज की प्रदर्शन के लिए कांग्रेस की ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी थी. अभी तक 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस द्वारा लाठी चलाने वाली बात ग़लत है.
कांग्रेस हेडकॉर्टर में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं मिली. इसपर कांग्रेस नेता पुलिस से नाराज हैं. फिलहाल केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी AICC ऑफिस में बड़ी बैठक कर रहे हैं.
ईडी ऑफिस के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है, यहां कार्यकर्ताओं ने टायरों को आग लगा दी है. कार्यकर्ता बोले कि हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती.
राहुल गांधी से पिछले 2 दिन की पूछताछ में 25-30 सवाल पूछे गए हैं. ईडी सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी पढ़ाए गए या बताये गए तरह से सवालों के जवाब दे रहे हैं, इस वजह से सवाल-जवाब का सिलसिला काफी धीमा है.
राहुल चाहते थे कि पूछताछ कल ही खत्म हो जाए, लेकिन ईडी के पास अभी कुछ सवाल बचे हैं. आज ईडी राहुल गांधी से यंग इंडिया और AJL के फंड से जुड़े सवाल पूछेगी.
राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. इस दौरान हंगामा जारी है. AICC दफ्तर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई पुलिस बैरिकेड तोड़ दिये हैं.
राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन जारी है. यहां कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने लिखा कि ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है. राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है. जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है. जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए.
कांग्रेस के कई सांसदों को आज पुलिस ने AICC हेडक्वॉर्टर यानी कांग्रेस मुख्यालय जाने से रोका गया है. अब वे लोग संसद में जाकर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करेंगे.
राहुल गांधी अभी ईडी दफ्तर के लिए नहीं निकले हैं. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर में प्रदर्शन जारी है. वहां राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.
कांग्रेस दफ्तर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने दावा किया है कि उनको AICC के दफ्तर में एंट्री नहीं दी जा रही है. बता दें कि अकबर रोड पर आज भी धारा 144 लागू है.
राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने उनके समर्थन में फेसबुक पोस्ट किया है. इसमें लिखा गया है कि हम होंगे कामयाब.
अकबर रोड के पास बैरिकेडिंग जारी है और इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. कल भी यहां ऐसी ही व्यवस्था थी. इससे कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय पर जुटने से रोका जा रहा है.