Advertisement

चिदंबरम को फ्रैक्चर...प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका, सुरजेवाला बोले- सरकार की बर्बरता

जिस समय राहुल से पूछताछ हो रही थी, कांग्रेस के ही दूसरे नेता पुलिस के साथ संघर्ष कर रहे थे. ये वहीं नेता थे जो सुबह से कांग्रेस नेता के साथ डटे हुए थे और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

रणदीप सुरजेवाला रणदीप सुरजेवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने कई घंटों की पूछताछ की. नेशनल हराल्ड मामले में उनसे करीब साढ़े आठ घंटों तक सवाल-जवाब किए गए. जिस समय राहुल से पूछताछ हो रही थी, कांग्रेस के ही दूसरे नेता पुलिस के साथ संघर्ष कर रहे थे. ये वहीं नेता थे जो सुबह से कांग्रेस नेता के साथ डटे हुए थे और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

Advertisement

लेकिन पुलिस ने सुबह की प्रदर्शन करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया था. अब उस हिरासत में बड़ा बवाल हुआ है. रणदीप सुरजेवाला ने दावा कर दिया है कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी की है. मारपीट हुई है और धक्कमुक्की भी की गई है. सुरजेवाला लिखते हैं कि मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई. पूर्व गृह मंत्री, श्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवाड़ी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है. क्या यह प्रजातंत्र है? 

ये भी दावा किया गया कि 10 घंटे से ज़्यादा से हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के अलग अलग थानों में बंद हैं. अधीर रंजन चौधरी ने भी पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगा दिया है. कुछ दूसरे नेता भी इस संघर्ष में चोटिल हुए हैं. लेकिन पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि किसी भी कार्यकर्ता या नेता के खिलाफ बल प्रयोग नहीं किया गया.

Advertisement

पूछताछ की बात करें तो राहुल गांधी से ईडी ने कई सवाल कई बार पूछे. पहले राउंड की पूछताछ के दौरान दस्तावेजों के आधार पर कांग्रेस नेता के सामने सवालों की बौछार की गई. कुछ ट्रांसेक्शन भी दिखाए गए और पूछा गया अगर वे इसके बारे में कुछ जानते हैं. उस पूछताछ के बाद जब लंच की बारी आई तो राहुल से ईडी ने पूछा था कि वे दफ्तर में ही खाना खाएंगे या फिर बाहर जाने वाले हैं. सवाल के जवाब में राहुल ने साफ कहा कि वे बाहर जाने वाले हैं. उस समय ही राहुल, सोनिया गांधी से गंगाराम अस्पताल में मिले थे.

फिर दूसरे राउंड की पूछताछ में राहुल गांधी से फिर सवालों का सिलसिला शुरू हुआ. दूसरे राउंड में सबसे पहले राहुल से कोलकाता की उस कंपनी को लेकर सवाल पूछा गया जिसे फर्जी बताया गया. ईडी ने दावा किया कि इसी फर्जी कंपनी के जरिए उस कंपनी को 50 लाख रुपये दिए गए जिसमें राहुल और सोनिया दोनों के 38 फीसदी शेयर रहे. कुछ दूसरी कंपनियों और लेनदेन को लेकर भी सवाल दागे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement