Advertisement

राहुल गांधी की जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात पर सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ा ट्विटर वॉर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी में पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ मुलाकात को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिखावा बताते हुए हमला बोल दिया है तो वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है. राहुल गांधी और विवादों में रहने वाले पादरी जॉर्ज पोन्नैया की मुलाकात का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

राहुल गांधी और जॉर्ज पोन्नैया की मुलाकात का वीडियो वायरल राहुल गांधी और जॉर्ज पोन्नैया की मुलाकात का वीडियो वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी को फिर से खड़ा करने की कोशिश में जुटे हैं. राहुल गांधी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया से उनकी मुलाकात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. राहुल गांधी की पादरी के साथ मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी के सामने ये कहते नजर आ रहे हैं कि जीसस ही असली भगवान हैं. अब इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. बीजेपी की ओर से शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने वार किया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने पलटवार किया है.

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जॉर्ज पोन्नैया से मिले थे जो ये कहते हैं कि शक्ति के विपरीत यीशु ही एकमात्र भगवान हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस आदमी को पहले भी हिंदुओं से नफरत के कारण गिरफ्तार किया गया था. तब उसने (जॉर्ज पोन्नैया) ये भी कहा था कि जूते पहनता हूं जिससे भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित न करे. उन्होंने कहा कि भारत तोड़ो के प्रतीक के साथ भारत जोड़ो?

Advertisement

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो बहुसंख्यक समुदाय को लेकर विवादास्पद रहे पादरी से मिलना राहुल गांधी की भारत जोड़ो का विचार है तो ये यात्रा दिखावा है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में ये सवाल भी किया कि राहुल गांधी नफरत फैलाने वालों के साथ अपना समय क्यों बिता रहे हैं.

कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी के वार पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने वीडियो के ऑडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के डर से शरारत कर रही है. जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी की हेट फैक्ट्री का ट्वीट राउंड चल रहा है. ऑडियो में जो कुछ भी है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है.

कांग्रेस बोली- पहले अध्ययन करो, फिर निम्न स्तर की बात करना

जॉर्ज पोन्नैया के विवादित बयान पर पवन खेड़ा ने रिएक्शन दिया है. खेड़ा ने कहा कि प्राचीन संस्कृति में संवाद का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. सनातनी परंपरा में संवाद की जो भूमिका रही है, आदि शंकराचार्य के वक्त से जो भूमिका रही है उसी वजह से हमारी जो civilization है, हमारी संस्कृति है उसको समृद्धि प्राप्त हुई है. यह बात भारतीय जनता पार्टी और संघ जो खुद को हिंदू धर्म का ठेकेदार बनाकर चल रहा है उनको समझनी चाहिए. पहले हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अध्ययन करना चाहिए और फिर आकर इस तरह की निम्न स्तर की बातें करनी चाहिए.

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा का अर्थ ही यह है कि संवाद ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच हो. आपस में हो. भारत आपस में संवाद करे, यह पार्टी जो आज सत्ता में है- विवाद के आधार पर चल रही है. कांग्रेस पार्टी संवाद की परंपरा को आगे बढ़ा रही है. संवाद और विवाद का जो अंतर है, वही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का अंतर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement