Advertisement

राहुल गांधी मेच्योर नहीं, कांग्रेस नेतृत्व उन्हें जबरन राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुला: CM शिवराज

CM Shivraj on Rahul Gandhi: सीएम शिवराज ने कहा, ''राहुल गांधी परिपक्व नहीं हैं. उनकी मानसिक आयु बच्चों जैसी है. लेकिन इस अपरिपक्व नेता को कांग्रेस वाले जबरन में राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं. आश्चर्य की बात है कि राहुल बाबा यह बोल रहे हैं कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं. दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है? क्या यह संसद का अपमान नहीं है?

CM शिवराज का राहुल पर हमला. CM शिवराज का राहुल पर हमला.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें अपरिपक्व करार दिया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि राहुल गांधी से ज्यादा समझ तो बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता में होती है.

भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, ''राहुल गांधी मेच्योर (परिपक्व) नहीं हैं. उनकी मानसिक आयु बच्चों जैसी है. लेकिन इस अपरिपक्व नेता को कांग्रेस वाले जबरन में राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं. आश्चर्य की बात है कि राहुल बाबा यह बोल रहे हैं कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं. दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है? क्या यह संसद का अपमान नहीं है? क्या यह संसद में भेजने वाली जनता का अपमान नहीं है? क्या यह भारत के लोकतंत्र का अपमान नहीं है?''

Advertisement

शिवराज ने आगे कहा, 'इन्होंने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर का अपमान किया है. उन्होंने भारत के संविधान का अपमान किया है. उन्होंने जनता की आस्था और विश्वास पर चोट की है. अजीब नेता हैं ये जब संसद में बोलना चाहिए तो विदेश भाग जाते हैं, कई बार बिना बताए भी गायब हो जाते हैं. वो विदेश में जाकर देश की आलोचना करते हैं. प्रधानमंत्री जी के विरोध में ऐसे अंधे हो गए कि देश का विरोध करते हैं. राहुल गांधी जी आप देश के बाहर देश के बारे में जो बात बोलते हैं वो देशद्रोह की सीमा में नहीं आता? क्या यह आपकी राष्ट्रभक्ति है? कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी जैसे नेताओं को जवाब देना चाहिए कि क्या वो राहुल गांधी के इन बयानों से सहमत है?'

राहुल पर हमला करते हुए शिवराज ने कहा कि 'राहुल गांधी से समझदार हमारे बूथ का एक कार्यकर्ता होता है. इसलिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरी कांग्रेस पार्टी ऐसे नेता को राष्ट्रीय नेता बनाने की जिद पर अड़ी हुई है.यह कांग्रेस का दुर्भाग्य तो है ही, लेकिन कांग्रेस के दुर्भाग्य को वह देश का दुर्भाग्य बनाने पर न तुलें.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement