Advertisement

BJP नेता गिरिराज बोले- 'किसानों के लिए राहुल गांधी बहा रहे घड़ियाली आंसू, बजट पर चर्चा के दौरान थे नदारद'

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी संसद में बजट पर चर्चा के दौरान मौजूद नहीं थे. इससे पता चलता है कि वे संसद और देश के प्रति गंभीर नहीं हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह किसानों को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी पर साधा निशाना
  • कहा- किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं राहुल
  • संसद और देश के प्रति गंभीर नहीं राहुल: गिरिराज

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह का कहना है कि वह किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. वह देश और देश की संसद के प्रति गंभीर नहीं हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी संसद में बजट पर चर्चा के दौरान मौजूद नहीं थे. इससे पता चलता है कि वे संसद और देश के प्रति गंभीर नहीं हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह किसानों को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी, कांग्रेस सहित विपक्ष के किसी व्यक्ति ने कृषि के तीन क़ानूनों पर न ही चर्चा की और न ही सुझाव दिया कि क़ानून में क्या बदलाव होना चाहिए. इससे जाहिर होता है कि वे सदन में किसानों को धोखा देते हैं और सदन के बाहर बरगलाते हैं. सिंह ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सदन में ये हो हल्ला,ये रुकावट डालने का प्रयास विपक्ष की एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है ताकि कृषि कानून की सच्चाई बाहर तक ना पहुँचे.

बता दें कि लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में पीएम के संबोधन के दौरान कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया. पीएम मोदी की बार-बार अपील के बावजूद कांग्रेस सांसद नहीं माने. इसके बाद राहुल गांधी और अधीर रंजन समेत सभी कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement