Advertisement

कांग्रेस ने शुरू की 2024 की तैयारी, खड़गे-राहुल की विपक्षी नेताओं संग मीटिंग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गुरुवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने पर सहमति बनी.

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एकजुट विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एकजुट विपक्ष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तहत गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि वे विपक्षी एकता को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हम सभी विपक्ष को एक करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

Advertisement

इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें खुशी है कि शरद पवार सीधे मुंबई से यहां पहुंचे और हमारा मार्गदर्शन किया. कल मैंने और राहुल जी ने नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव से बातचीत की थी कि देश में विपक्ष को एकजुट रखना चाहिए. आज देश में जिस तरह की घटनाएं घट रही हैं, ऐसे में देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए, संविधान की रक्षा के लिए, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, महंगाई जैसे मुद्दों के लिए हमें एक होकर लड़ने की जरूरत है और इसके लिए हम तैयार हैं. हम एक-एक कर सबसे बात करेंगे और एक होकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे. 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सोच भी वही है, जो खड़गे जी ने अभी आपको बताया. लेकिन सिर्फ मेरे सोचने से कुछ नहीं होगा. इस दिशा में प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. यह तो सिर्फ शुरुआत है. इसके बाद ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे अन्य जरूरी विपक्षी दलों से बात की जाएगी. उन्हें भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि खड़गे और राहुल गांधी की बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के एक दिन बाद शरद पवार के साथ यह बैठक हुई है. 

उद्योगपति गौतम अडानी मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में विपक्ष से हटकर बयान दिया था. उन्होंने अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच का विरोध किया था. दरअसल कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने अडानी मामले की जेपीसी मामले की जांच की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement