कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इस कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला बोला है.
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी एक असफल नेता हैं और स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं उनकी खीझ और बौखलाहट दिख रही है. राहुल गांधी कांग्रेस के ऊपर ही नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, नियंत्रण से बाहर कांग्रेस पार्टी जा रही है और उसका प्रलाप राहुल गांधी कर रहे हैं.
संसदीय समिति मांग सकती है स्पष्टीकरण, थरूर के ट्वीट पर BJP ने जताया विरोध
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक विदेशी अखबार के लेख का हवाला देते हुए रविवार को बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था. उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर भारत में फेसबुक और वट्सऐप पर नियंत्रण या कब्जा करने का आरोप लगाया था.
उनके इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, 'हारे हुए जो लोग खुद अपनी पार्टी में लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते हैं वे शिकायत करते रहते हैं कि पूरा विश्व बीजेपी और आरएसएस ने नियंत्रित कर रखा है.'