Advertisement

अहमद पटेल के निधन पर राहुल-प्रियंका की भावुक श्रद्धांजलि, राहुल बोले- उन्होंने कांग्रेस को ही जिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. राहुल गांधी ने कहा है कि अहमद पटेल पार्टी के एक स्तंभ थे. राहुल ने कहा कि अहमद पटेल ने कांग्रेस को ही जिया. राहुल ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सबसे बुरे दौर में थी उस वक्त भी वे पार्टी के साथ खड़े रहे.

कोरोना से पीड़ित कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन हो गया (फोटो-फेसबुक) कोरोना से पीड़ित कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन हो गया (फोटो-फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • राहुल-प्रियंका ने अहमद पटेल के निधन पर श्रद्धांजिल दी
  • कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे अहमद पटेल-राहुल
  • अहमद पटेल के निधन से गहरा शून्य पैदा हुआ-प्रियंका

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. राहुल गांधी ने कहा है कि अहमद पटेल पार्टी के एक स्तंभ थे. राहुल ने कहा कि अहमद पटेल ने कांग्रेस को ही जिया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये दुखद दिन है. राहुल ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सबसे बुरे दौर में थी उस वक्त भी वे पार्टी के साथ खड़े रहे. वे एक बेजोड़ धरोहर की तरह थे. हमलोग उन्हें याद करेंगे. फैजल, मुमताज और पूरे परिवार को मेरी संवेदनाएं और प्यार.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि अहमद पटेल न सिर्फ बुद्धिमान और अनुभवी साथी थे जिनके पास मैं हमेशा सलाह और सहयोग के लिए जाती थी, बल्कि वो एक मित्र के भी समान थे, जो हमलोगों के साथ विश्वसनीय साथी के तौर पर खड़े रहे.

प्रियंका गांधी ने कहा कि उनका निधन एक गहरा शून्य छोड़ गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. प्रियंका गांधी ने अहमद पटेल की बेटी मुमताज और बेटे फैजल पटेल के साथ संवेदनाएं जताते हुए कहा है कि हमारी पार्टी के प्रति आपके पिता की सेवा और योगदान को आंका नहीं जा सकता है. हम सभी उन्हें बेहद याद करेंगे. प्रियंका ने कहा कि वे प्रार्थना करती हैं कि उनकी शक्ति आप दोनों के अंदर आए और आपको इस दुख की घड़ी का सामना करने की शक्ति मिले.  

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज तड़के 3.30 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वे एक महीना से ज्यादा समय से कोरोना से पीड़ित थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement