Advertisement

राहुल गांधी देर रात पहुंचे दिल्ली AIIMS, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवार का जाना हाल

राहुल गांधी गुरुवार रात अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे और वहां फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने उनका हाल जाना कि वे किस तरह इस कड़ाके की ठंड में बाहर सोकर साथ आए मरीजों का इलाज करा रहे हैं.

राहुल गांधी ने AIIMS में पहुंचकर बाहर सो रहे मरीजों का हाल जाना. (Photo: Social Media) राहुल गांधी ने AIIMS में पहुंचकर बाहर सो रहे मरीजों का हाल जाना. (Photo: Social Media)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स का दौरा किया. कांग्रेस नेता ने इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरे के बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति 'असंवेदनशीलता' दिखाने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी के इस दौरे के फोटो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए हैं. फोटो के साथ लिखा गया,'दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है.'

Advertisement

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगे लिखा,'इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है. हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं.'

राहुल ने इंस्टाग्राम पर हिंदी में एक पोस्ट कर कहा,'आज मैं एम्स के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो इलाज की तलाश में दूर-दूर से आए हैं. इलाज के लिए जाते हुए वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे में सोने को मजबूर हैं. ठंडी जमीन, भूख और असुविधाओं के बीच मरीजों ने उम्मीद की लौ जला रखी है. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement