Advertisement

कोरोना के एक करोड़ मामले: राहुल बोले- PM मोदी के अनियोजित लॉकडाउन के चलते गई लोगों की जान

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,152 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, 347 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 29885 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी.(फाइल फोटो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी.(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राहुल ने साधा पीएम पर निशाना
  • भारत में कोरोना संक्रमितों के मामले एक करोड़ के पार

देश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने  ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''एक करोड़ कोरोना संक्रमित और लगभग 1.5 लाख मौत! पीएम मोदी का 21 दिन में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का दावा  अनियोजित लॉकडाउन के चलते सही साबित नहीं हुआ. हां इससे लाखों लोगों की जान जरूर चली गई.''

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार धीमी भले हुई है लेकिन संक्रमण अब भी रुका नहीं है. देश में कोरोना संक्रमितों के मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. देश में लगातार छठे दिन 30 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,152 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, 347 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 29885 लोग कोरोना  से ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है.

हालांकि, भारत में अब भी कोरोना के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में 18 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए हैं. 

Advertisement

देखें-आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement